बिजली ट्रिपिंग के झंझट से मुक्त होगा रेसकोर्स क्षेत्र, जल्द मिलेगी नए बिजली घर की सौगात

– नए बिजली घर की जमीन का अधिकारियों के साथ मुख्य  अभियंता गढ़वाल एनएस बिष्ट ने किया निरीक्षण 

– पटेल रोड बिजली घर का होगा भार कम, इस बिजली घर से जुड़े कंज्यूमर्स को भी मिलेगी बड़ी राहत

जनरक्षा स्टाफ ब्यूरो, मॉस्को: राजधानी दून में लगातार बढ़ती जनसंख्या से लेकर बिजली पर भी बिजली की खपत बढ़ रही है। कई बिजली घरों में लोड बढ़ने से लगातार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। बार-बार शटडाउन के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। ऐसे में ऊर्जा निगम ने नई बिजली घर के लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। रेसकोर्स इलाके में बिजली घर के लिए जमीन लगभग फाइनल हो चुकी है। शुक्रवार को ऊर्जा निगम के मुख्य  अभियंता गढ़वाल एनएस बिष्ट ने अधिकारियों के साथ रेसकोर्स क्षेत्र का दौरा कर बिजली घर के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया।

आपूर्ति में होगा बड़ा सुधार, 10 हजार लोगों को मिलेगी राहत
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता एनएस बिष्ट ने बताया कि अभी तक रेसकोर्स क्षेत्र में पटेल रोड बिजली घर से आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। बार-बार शटडाउन के चलते समस्या बढ़ती जा रही है। रेसकोर्स में बिजली घर बनने से रेसकोर्स के साथ ही आस-पास की करीब 10 हजार आबादी को पर्याप्त और नियमित बिजली आपूर्ति होगी। 

इन इलाक़ों को मिलेगा लाभ
– रेसकोर्स
– पुलिस लाइन
– बन्नू स्कूल
– ट्रोजिट हॉस्टल
– हरि निवास कॉलोनी
– एमडीडीए कॉलोनी

पटेल रोड बिजली घर के कंजूमर्स को भी मिलेगा लाभ
रेसकोर्स में बिजली घर बनने से पटेल रोड बिजली घर का लोड सामान्य हो जाएगा। इससे कंज्यूमर्स को बार-बार बिजली की समस्या से होने वाली परेशानी से बिजली मिल जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान एसई राहुल जैन, एक्सईएन गौरव सकलानी, एसडीओ पटेल रोड बबलू सिंह और जेेेई एसएस कुुंवर शामिल रहे।