– खुले में कूड़ा या स्ट्रीट लाइट खराब, क्यूआर कोड से तुरंत शिकायत
– सीएम ने दून में क्यूआर कोड स्कैन कर शिकायत करने की सुविधा
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा पड़ा हो या कहीं आपके आसपास स्ट्रीट लाइट खराब हो तो नगर निगम को तत्काल सूचित कर सकते हैं. इसके लिए शहर में जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने इस पहल की शुरुआत करते हुए क्यूआर कोड स्कैन कर शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रेसकोर्स में मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग है.
दिनचर्या में शामिल करें स्वच्छता
शुक्रवार को सीएम धामी ने देहरादून नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट व गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट की कंप्लेन के लिए बनाए गए क्यूआर कोड स्कैनर का शुभारंभ भी किया. यह स्कैनर स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा. कोई भी व्यक्ति कोड को स्कैन कर नगर निगम को खराब लाइट या कूड़ा पड़े होने की शिकायत लोकेशन के साथ भेज सकता है. जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
देवभूमि को स्वच्छ रखने में बनें सरकार के सहयोगी
सीएम ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाकर देवभूमि को स्वच्छ रखने में सरकार के सहयोगी बनने की आवश्यकता है. कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, सचिव शहरी विकास नितेश झा, डीएम सविन बंसल, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी व नगर आयुक्त गौरव कुमार मौजूद रहे.
———————
पिटकुल ने वृद्धाश्रम में किए फल वितरित
अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के शोक में पिटकुल ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस को सादगी से मनाया. इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी ध्यानी ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पिटकुल मुख्यालय में झाडू़ लगाकर सफाई अभियान चलाया. उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया.
प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने सभी से राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के निर्माण में सहयोग की अपील की. सफाई के बाद एमडी के नेतृत्व में वृद्धा आश्रमों में फल वितरण किया गया. इस दौरान निदेशक ऑपरेशन जीएस बुदियाल, कंपनी सचिव अरूण सभरवाल, चीफ इंजीनियर ईला चंद्र, अनुपम सिंह, जीएम वित्त मनोज कुमार, एक्सईएन राजीव सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे.
————————
यूजेवीएनएल ने महिलाओं-बच्चों को बांटा खाद्य पदार्थ
राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस को यूजेवीएनल लिमिटेड ने भी सादगी से मनाया. इस दौरान निगम ने एमडी डा. संदीप सिंघल के नेतृत्व में महिला आश्रम, वृद्धा आश्रम के साथ ही निराश्रित महिलाओं व बच्चों को फल व खाद्या पदार्थ वितरित किया. इससे पूर्व निगम मुख्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. एमडी डा. सिंघल ने कहा कि आश्रम संचालकों के साथ ही निस्वार्थ भाव से आश्रमों में निवास करने वाली महिलाओं व बच्चों की देखभाल करने वाले सभी दानदाता समाज के लिए आदर्श हैं.
इस अवसर पर डायरेक्टर परियाजनाएं एससी बलूनी, डायरेक्टर ऑपरेशन विन मिश्रा, ईडी सुधाकर बडोनी, पंकज कुलश्रेष्ठ, दिग्विजय सिंह, आशीष जैन, विवेक अत्रेय, सीपी दिनकर, धर्मेद्र सिंह, अनुपम गुप्ता, मनीष इंग्ले, प्रभाकर गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.