– विकास प्राधिकरणों में इंजीनियरों की समस्याओं को समाधान के लिए अभियंता संघ का किया गया गठन
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: विकास प्राधिकरणों में इंजीनियरों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में आवास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अभियंता संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर अभिषेक भारद्वाज व महासचिव पीसी जोशी को चुना गया. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पड़ पर मुकेश राणा, उपाध्यक्ष गढ़वाल जसपाल पंवार, कुमाऊं शिवम धीमान, संगठन सचिव संदीप उनियाल, संयुक्त सचिव गढ़वाल हर्षित नैथानी, कुमाऊं गीता गंगवार, कोषाध्यक्ष अमन, मुख्य संपादक विदिता कुमारी व संपादक अरविंद सिंह को चुना गया.
समस्याओं से रूबरू हुए नव नियुक्त इंजीनियर
शनिवार को एमडीडीए में आयोजित बैठक में प्राधिकरण में आए नव नियुक्त जूनियर इंजीनियरों को प्राधिकरण की कार्यशैली व ढांचे को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान अभियंताओं ने वर्तमान में आ रही समसयाओं से अवगत कराया, जिसमें अंशदायी पेंशन योजना, स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड, वाहन भ्ज्ञत्ता व ससमय वेतन आहरित होने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया.
प्रतिनियुक्ति पर आए इंजीनियर हों मूल विभाग वापस
बैठक में प्राधिकरणों में प्रतिनियुक्ति पर आए जूनियर और सहायक अभियंताओं को उनके मूल विभाग को वापस भेजे जाने के लिए सचिव आवास को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया. पीएमयू आउटसोर्स के माध्यम से एमडीडीए व एचआरडीए में कार्यरत जूई, टेक्नीकल सुपरवाइजर्स को कार्यमुक्त करने के लिए दोनों प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष से मिलकर जल्द ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया, जिससे आवास विभाग के इंजीनियरों के हित सुरक्षित किए जा सके. इससे पूर्व सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी.