– पिटकुल ने धूमधाम से मनाया अपना 21वां स्थापना दिवस, एमडी ने गिनाई उपलब्धियां
– एमडी पीसी ध्यानी ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर कार्मिकों को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) अगले 5 साल में 21 नए पावर सब स्टेशनों को तैयार कर ऊर्जीकृत करेगा. यह बात पिटकुल के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एमडी पीसी ध्यानी ने किया. उन्होंने बताया कि 2030 तक पिटकुल का 21 नए सब स्टेशन को ऊर्जीकृत करने का टारगेट है. स्थापन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. एमडी ने कार्मिकों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की. बाद में एमडी ने वृद्धाश्रम जाकर फल वितरित कर सेवा भावना का परिचय भी दिया.
17 से बढ़कर 72 हो जाएंगे पावर सब स्टेशन
आइएसबीटी स्थित पिटकुल मुख्यालय में रविवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि पिटकुल की स्थापना 1 जून 2004 को हुई थी. स्थापना के समय केवल 17 सब स्टेशन ऊर्जीकृत थे, जो अब बढ़कर 51 हो चुके हैं. 2030 तक इनकी संख्या 72 करने का टारगेट है.
लाइन की लंबाई 4489 सर्किट किमी. हो जाएगी
इसी तरह ट्रांसमिशन लाइन की लंबाई 1,589 सर्किट किमी से बढ़कर अब 3,536 सर्किट किमी हो गई है, जिसे 2030 तक 4,489 सर्किट किमी तक ले जाने का टारगेट रखा गया है. ट्रांसफार्मर कैपेसिटी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 1,782 एमवीए से बढ़कर 9,363 एमवीए, जिसे 2030 तक 17,653 एमवीए तक बढ़ाया जाएगा.
ए प्लस प्लस रेटिंग का मिला निगम को तमगा
एमडी ने बताया कि ट्रांसमिशन उपलब्धता अब 99.72 प्रतिशत हो गई है और ट्रांसमिशन लास घटकर मात्र 1.02 परसेंट रह गया है, जिससे पिटकुल को ए प्लस प्लस रेङ्क्षटग प्राप्त हुई है. इसके परिणाम स्वरूप लोन पर 0.25 प्रतिशत की छूट मिली है, जिसका सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा.
पब्लिक के साथ कार्मिकों को भी लाभ
वित्तीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए एमडी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में पिटकुल को 141.67 करोड़ का लाभ हुआ, जिसमें से 11 करोड़ लाभांश सरकार को दिया गया. कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार से 53 हजार तक वितरित किए गए. पिटकुल को हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) पोषित 5 नई परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है, जिन पर कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि निगम के प्रगति का लाभ कार्मिकों के साथ ही पब्लिक को भी मिल रहा है.
पिटकुल लगातार नई ऊंचाई छू रहा है. यह कार्मिको की मेहनत का नतीजा है. पब्लिक को निर्बाध बिजली को 5 साल में 21 नए सब स्टेशन ऊर्जाकृत करने का टारगेट है. लाइन लॉस कम होने से निगम को ए प्लस प्लस रेटिंग मिली है वहीं लोन में भी छूट से पब्लिक को लाभ मिलेगा.
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकु
ये उपलब्धियां भी गिनाई
– पिटकुल की रेटिंग ए+ से ए++ हुई
– 4 ट्रांशमिशन यूटिलिटी के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.
– निर्धारित अवधि से पहले सब स्टेशन ऋषिकेश में 40 एमवीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
– इससे ऋषिकेश समेत सम्पूर्ण चारधाम मेला क्षेत्र में लो-वोल्टेज से राहत
– रूडकी के भगवानपुर व भूपतवाला उप केन्द्रों क्षमता वृद्धि कर बिजली सुधार
– काफी समय से लम्बित परियोजनाओं को तेजी के साथ किया जा रहा पूरा
– लक्सर स्थित मैसर्स कैवेन्डिश लिमिटेड की लाईन पूरी करके ऊर्जीकृत की
– लंढौरा में मैसर्स गोल्ड प्लस लिमिटेड के स्विचिंग उप केन्द्र का निर्माण किया
– रेल परियोजना के विद्युतीकरण को काशीपुर में केबल व जाफरपुर में ओवरहैड लाईन से ऊर्जीकृत
– 132 केवी लालकुआं रेलवे टैक्सन सब स्टेशन को किया शुरू
– 132 केवी लोहाघाट-पिथौरागढ लाईन को भी किया गया ऊर्जीकृत
कार्यक्रम में ये अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
मुख्य अभियन्ता हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, जीएम एचआर अशोक कुमार जुयाल, जीएम वित्त मनोज कुमार, एसई सूर्य प्रकाश आर्य, ललित कुमार, अमित कुमार, एक्सईएन राजीव सिंह, मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सूर्य प्रकाश आर्य, ललित कुमार, अमित कुमार, अधिशासी अभियन्ता राजीव सिंह, मनोज कुमार, प्रभाष डबराल, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरूण सिंघल, सहायक अभियन्ता अंकित, हिमांशू डोभाल, अवर अभियन्ता राजेश शर्मा और कार्यालय अधीक्षक-प्रथम विपिन कुमार पाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
पिटकुल लगातार नई ऊंचाई छू रहा है. यह कार्मिको की मेहनत का नतीजा है. पब्लिक को निर्बाध बिजली को 5 साल में 21 नए सब स्टेशन ऊर्जाकृत करने का टारगेट है. लाइन लॉस कम होने से निगम को ए प्लस प्लस रेटिंग मिली है वहीं लोन में भी छूट से पब्लिक को लाभ मिलेगा.
पीसी ध्यानी, प्रबंध निदेशक , पिटकुल