बिजली व्यवस्था परखने रात्रि को फील्ड में उतरे MD पिटकुल

– पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने अफसरों को दिए निर्देश, खुद संभाला मोर्चा, बिजली व्यवस्थाओं की ली अपडेट्स

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून:  मंगलवार से दून में नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन में शामिल होने पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद को लेकर मुख्यालय में अफसरों की बैठक ली. उन्होंने खुद रात्रि को रायपुर से जुड़े विद्युत सब स्टेशनों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी. उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे खेल के दौरान बिजली व्यवस्था 24 घण्टे निर्बाध जारी रहेगी।

बिजली व्यवस्था का जायजा लेकर अफसरों को निर्देश देते पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी.

व्यवस्था यदि की फॉल्ट की गुंजाइश बेहद कम 

प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने अफसरों को निर्देश दिए कि नेशनल गेम्स में बिजली सिस्टम किसी तरह प्रभावित न हो, इसके लिए चीफ से लेकर एसई व एक्सईएन को चाक-चौबंद व्यवस्था को फील्ड टीमों से समन्वय बनाकर हर एंगल पर टेस्टिंग के भी निर्देश दिए, जिससे खेल आयोजन में किसी भी तरह की बिजली से खलल पैदा न हो.

बिजली घर में तकनीकी जानकारी लेते MD पिटकुल।

टेस्टिंग के साथ बिजली सब स्टेशन किए गए दुरुस्त
पिटकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीसी ध्यानी ने उन्होंने पिटकुल अफसरों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश भी दिए. बैठक में पिटकुल के निदेशक ऑपरेशन जीएस बुदियाल, चीफ इंजीनियर एचएस हयांकी, कमलकान्त, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह, एसई पंकज कुमार, एलएम बिष्ट, ललित कुमार, एक्सईएन प्रभाष डबराल, राजेश कुमार गुप्ता व एलपी पुरोहित मौजूद रहे. दूसरी ओर पिटकुल एमडी ने ऊर्जा निगम के डायरेक्टर ऑपरेशन मदन राम आर्य, चीफ इंजीनियर एनएस बिष्ट, एक्सईएन रायपुर राकेश कुमार से वार्ता कर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया.