एमएल प्रसाद बने UERC के नए चेयरमैन, UPCL के एमडी अनिल कुमार को भी मिला एक्सटेंशन

– उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में चेयरमैन के पद पर एमएल प्रसाद का हुआ चयन

यूपीसीएल में भी अनिल कुमार को कार्य अनुभव का मिला लाभ, दो साल का एमडी के पद पर हुआ एक्सटेंशन

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन पद पर ई. एमएल प्रसाद को नियुक्ति की गई है। वह अब तक नियामक आयोग मेंबर टेक्निकल के साथ ही प्रभारी व्यवस्था के तौर पर चेयरमैन का पद सभांल रहे थे। लेकिन अब सरकार ने उन्हें पूर्णकालिक तौर पर चेयरमैन के पद पर चयनित कर दिया है।  आईजी को पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने के बाद अब आयोग के काम में तेजी आएगी। पिछले करीब 5 साल से चेयरमैन का पद प्रभारी व्यवस्था पर च रहा था। उधर, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ई.अनिल कुमार को भी सेवा विस्तार दिया गया है। ऊर्जा निगम में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एडीबी और आरडीएसएस योजना के कार्यों को देखते हुए शासन ने उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया है।

यूईआरसी के नव नियुक्त चेयरमैन इं. एम एल प्रसाद. 

पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने पर मिलेगी आयोग को गति

ऊर्जा विभाग में शासन की ओर से पिछले दिनों एक साथ कई आदेश जारी किये गये। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम देख रहे एमएल प्रसाद का चयन हो गया है। वह 65 साल की उम्र तक इस पद पर बने रहेंगे। 

जनता को मिलेगा लाभ 

इससे पहले इस पद पर न्यायिक सेवा से प्रमुख सचिव न्याय से  डीपी गैरोला करीब 5 साल तक कार्यवाहक चेयरमैन के तौर पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें इस पद पर नियमित नहीं किया गया। एमएल प्रसाद यूपीसीएल में चीफ जीन इंजीनियर के साथ ही डायरेक्टर आपरेशन बके पद पर भी रहे हैं। उनके अनुभव का लाभ नियामक आयोग और ऊर्जा निगमों के साथ ही आम जनता को भी मिलेगा।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को अहम 

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को दो साल के सेवा विस्तार के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर, लॉस एंजिल्स, एडीबी के तहत बिजली लाइन को भूमिगत करने के लिए समय पर काम शुरू करने की घोषणा की है। है. ये काम बहुत सारा माल है। उनके कार्य और अनुभव को देखते हुए शासन ने उनका एक्सटेंशन दिया है।

यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव।

मिश्रा को यूजेवीएनएल में DO का अतिरिक्त कार्यभार

इसी के साथ ही शासन ने जल विद्युत निगम में निदेशक संचालन का अतिरिक्त कार्यभार विनय मिश्रा को दिया है। मिश्रा यूजेवीएनएल लिमिटेड के ही अधिकारी हैं, जो वर्तमान में पिछले 15 वर्षों से यूयूएसडीए में प्रतिनियुक्ति पर हैं और वहां अपर प्रोजेक्ट निदेशक का कार्य देख रहे हैं। इस एजेंसी के पास एडीबी के तहत पेयजल और सीवर लाइन का काम है। तीनों अफसरों को सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है।