रेजीडेन्स वैलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट एंड हिल्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी गठित, डॉ. मीरा फिर अध्यक्ष निर्वाचित

– रेजीडेन्स वैलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट एंड हिल्स सोसायटी की आम बैठक सम्पन, नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन 

जनपक्ष टुडे संवाददाता, देहरादून: रेजीडेन्स वैलफेयर जीटीएम फॉरेस्ट एंड हिल्स सोसायटी की आम बैठक आहूत की गयी, जिसमें 100 से ज्यादा सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया। बैठक में सोसायटी के सुधार के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस दौरान सोसायटी को Maintencen Agency को सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष, डॉ. मीरा रतूड़ी एवं संचालन सचिव इं. अरविन्द सिंह सजवाण ने किया। आम सभा के बाद नई कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमे डॉ. मीरा रतूड़ी को फिर अध्यक्ष चुना गया।

पिछली भंग, नई कार्यकारिणी का किया गया गठन 

बैठक की कार्यवाही के बाद कार्यकारिणी के अध्यक्ष की ओर से  समस्त कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अनन्तपाल सिंह पुण्डीर (अध्यक्ष, सिद्धार्थ एन्क्लेव लोवर नत्थनपुर सोसायटी) को मुख्य चुनाव अधिकारी और  धनन्जय रतूडी, सोसायटी (जीटीएम कैपिटल, सहस्त्रधारा रोड) को  सहायक चुनाव अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुया।

ये निर्वाचित हुए पदाधिकारी

आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. मीरा रतूडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमआर लोचम, उपाध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा एवं श्रीधर बिष्ट, सचिव पद पर डॉ. अजय चौरसिया, संयुक्त सचिव रूपेश रावत, कोषाध्यक्ष  संगीता रावत एवं सहकोषाध्यक्ष पद पर सुमन सजवाण को चुना गया। इसके अलावा सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विपिन पैन्यूली, हरीश जोशी, दुर्गेश सती, नरेन्द्र उपाध्याय, आशा नेगी, अंकुर अग्रवाल एवं अजय बिष्ट को चुने गए। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया गया।