– जिला प्रशासन ने आखिरकार बेलगाम बार एवं रेस्टोरेंट पर की फिर बड़ी कार्रवाई
– रात 11 बजे के बाद डाली गई रेड, 100 से युवक-युवतियों के साथ ही कई नाबालिग भी थे मौजूद
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून द्वारा राजपुर रोड स्थित रोमियो लेन बार और रेस्टोरेंट, सर्किल बार और रेस्टोरेंट पर छापेमारी बड़ी करवाई की, टीम ने दोनों रेस्टोरेंट को सील कर बार के लाईसेंस सस्पेंड करने की जिलाधिकारी को संस्तुति की, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने नियम विरुद्ध च रहे हॉटलों के बार लाईसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
रोमियो लेन बार पर प्रशासन की टीम बीती रात्रि करीब 11ः45 बजे पहुंची, जहां पर 100 से अधिक स्टूडेंट्स व अन्य लोग शराब और हुक्का आदि पीते मिले। वही सर्किल रेस्टोरेंट में प्रशासन की टीम 12ः 58 बजे पहुंची वहां पर भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शराब पीते हुए डीजे पर डांस करते हुए पाए गए।
वहीं बार में डीजे संचालक और कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिदिन रात्रि 2ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया किए जाते हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों बार रेस्टोरेंट को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है।
छापेमारी की काईवाई पर एक नजर
– लम्बे समय से धरना प्रदर्शन, जनता दिवस कार्यक्रम एवं उच्च स्तरों से लगातार देर रात्रि बेखौप बार संचालन एवं लाउड स्पीकर की आ रही थी शिकायत
– बीती रात्रि करीब 11ः00 बजे के बाद भी बार में 100 से अधिक महिला, पुरुष, अव्यस्क पी रहे थे खुलेआम शराब
– रोमियो लेन, सर्कल बार सीज, 15 दिन के लिए डीएम ने किया लाईसेंस सस्पेंड
– कई बार स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएं कर चुकी हैं. मुख्य सचिव से भी शिकायत,
– शराब माफियाओं की मनमर्जी पर एक बार फिर चलाया जिला प्रशासन ने हंटर
– डीएम बोले, सरकार की नीति व नियम से बाहर जाएगा तो होगी कठोर कार्रवाई
– जिला प्रशासन ने मानको का उल्लंघन करने वाले 2 बार रेस्टोरेंट को किया सील
छपेमार टीम ने दोनों बार व रेस्टोरेंट को 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की सभी फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। बताया गया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह के नेतृत्व में एसडीएम चकराता योगेश मेहर, एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी आदि शामिल रही।
” जिले में गैर कानूनी काम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नियमों के उल्लंघन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह चाहे कोई भी हो। जो भी गलत करते हुए पाया जाएगा उस पर कार्रवाई अवश्य होगी। प्रशासन हर गलत कार्य पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। और हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने का प्रयास करेगा। “
सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून।