Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी का आरोप, पीएम मोदी पिछड़ी जाति से पैदा नहीं हुए

Rahul Gandhi’s allegation, PM Modi was not born from a backward caste.

राहुल गांधी ने कहा, ”बीजेपी 2000 में तेली समुदाय को ओबीसी में ले आई.” वह (पीएम मोदी) सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे… वह कभी भी जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ है।’

भारत जोड़ नियाय यात्रा के मौके पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी पिछड़ी जाति में पैदा नहीं हुए हैं.’ उनका जन्म गुजरात में तेली जाति में हुआ था। 2000 में बीजेपी में ओबीसी समुदाय भी शामिल था. वह (पीएम मोदी) सामान्य वर्ग में पैदा हुए हैं… वह कभी भी जाति जनगणना नहीं करेंगे क्योंकि वह ओबीसी में पैदा नहीं हुए हैं।’

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को ओबीसी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय ओडिशा के झारसुगढ़ में है। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने उक्त आरोप लगाया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी खुली जीप में सवार होकर झारसुगढ़ के किसान चौक पहुंचे जहां उनके साथ कांग्रेस नेता अजॉय कुमार और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरथ पटनायक भी थे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. ( Bharat Jodo Nyay Yatra will enter Chhattisgarh today)

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को ओडिशा पहुंची। राहुल गांधी ओडिशा में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जसुगड़ा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी.