– खुले में कूड़ा या स्ट्रीट लाइट खराब, क्यूआर कोड से तुरंत शिकायत
– सीएम ने दून में क्यूआर कोड स्कैन कर शिकायत करने की सुविधा
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा पड़ा हो या कहीं आपके आसपास स्ट्रीट लाइट खराब हो तो नगर निगम को तत्काल सूचित कर सकते हैं. इसके लिए शहर में जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं. सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने इस पहल की शुरुआत करते हुए क्यूआर कोड स्कैन कर शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रेसकोर्स में मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग है.
दिनचर्या में शामिल करें स्वच्छता
शुक्रवार को सीएम धामी ने देहरादून नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट व गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट की कंप्लेन के लिए बनाए गए क्यूआर कोड स्कैनर का शुभारंभ भी किया. यह स्कैनर स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा. कोई भी व्यक्ति कोड को स्कैन कर नगर निगम को खराब लाइट या कूड़ा पड़े होने की शिकायत लोकेशन के साथ भेज सकता है. जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
देवभूमि को स्वच्छ रखने में सरकार के सहयोगी
सीएम ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाकर देवभूमि को स्वच्छ रखने में सरकार के सहयोगी बनने की आवश्यकता है. कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, सचिव शहरी विकास नितेश झा, डीएम सविन बंसल, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी व नगर आयुक्त गौरव कुमार मौजूद रहे.
———————
ऊर्जा निगम ने चलाया सफाई अभियान
ऊर्जा निगम ने उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के पूर्व दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान नारी निकेतन, वृद्धा आश्रमों में सेवादान कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऊर्जा भवन स्थित मुख्यालय में एमडी अनिल यादव के नेतृत्व मेें सफाई अभियान चलाया गया. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और ऊर्जा संरक्षण को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
एमडी ने सभी से प्रत्येक महीने कम से कम दो पौधे लगाने के लिए संकल्पित होने की अपील की. इस अवसर पर निदेशक परियोजनाएं अजय अग्रवाल, डायरेक्टर ऑपरेशन एमआर आर्या, डायरेक्टर फाइनेंस कमल शर्मा, चीफ इंजीनियर सिविल आशीष अरोड़ा, गढ़वाल चीफ एनएस बिष्ट, एसई शिशिर श्रीवास्तव, एक्सईएन सुधीर कुमार सिंह व स्टाफ ऑफिसर स्तर-1 पंकज शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.