नव नियुक्त राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल दिल्ली/अन्य राज्य देश-दुनिया राजकाज
खबर शेयर करें

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: राजभवन में बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलायी। पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नव नियुक्त सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने राज्यपाल से औपचारिक रूप से भेंट की। इसके बाद श्री भट्ट राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से कार्यभार संभालेंगे।

 

राजभवन में नव नियुक्त राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को शपथ दिलाते राज्यपाल डॉ. गुरमीत सिंह

बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त बने योगेश भट्ट सरल, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के हैं। उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के वह प्रमुख हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही वह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे। लीडिंग अखबारों में रहने के दौरान उन्होंने पत्रकारिता के मानदंडों पर खरा उतरकर नए आयाम स्थापित किए वहीं अपनी लेखनी के माध्यम से भी उन्होंने हमेशा समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ी। यही वजह है कि वह आम से लेकर खास तबके में अलग पहचान रखते हैं।

राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चंद्र, अर्जुन सिंह, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव विनोद कुमार सुमन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।