पदोन्नति: उत्तराखंड जल संस्थान में 6 प्रभारी एक्सईएन बने नियमित अधिशासी अभियंता

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल राजकाज
खबर शेयर करें

 

जनपक्ष टूडे ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान में लंबे समय से प्रतीक्षारत 6 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पदों पर नियमित पदोन्नति दी गई है। ये अभियंता लंबे समय से अधिशासी अभियंता के पदों पर प्रभारी के तौर पर कार्यरत थे। अब जाकर शासन ने संस्थान में रिक्त पदों के सापेक्ष इन सभी अभियंताओं को पदोन्नति दी है। डीपीसी संपन्न होने के बाद संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल जो अभियंता जिस डिवीजन में कार्यरत हैं वहीं पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी पदोन्नत अभियंताओं के तैनाती आदेश अलग से जारी होंगे।

संयुक्त सचिव द्वारा जारी पदोन्नति आदेश में कहा गया है कि पदोन्नत अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के वेतनमान 15600-39100 ग्रेड वेतन 6600पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स लेवल-11 67700-208700 के पदों पर प्रोन्नत किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अभियंताओं की पदोन्नति को उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम आदेशों के अधीन किया गया है।

ये अभियंता बने पूर्ण कालिक अधिशासी अभियंता

सुरेश ठाकुर

बलदेव सिंह

सतीश चंद्र नौटियाल

लक्ष्मी चंद्र रमोला

रवि शंकर लोशाली

प्रदीप सिंह कुंवर

 

5,632 thoughts on “पदोन्नति: उत्तराखंड जल संस्थान में 6 प्रभारी एक्सईएन बने नियमित अधिशासी अभियंता