
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित किये जाने के को लेकर यूपीसीएल के अन्तर्गत उप खण्ड स्तर पर “विद्युत समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसमें अधिकांश शिकायतों का हाथों-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।

मुख्य अभियंता गढ़वाल एमआर आर्या ने बताया की बुधवार को विभिन्न खण्डों के उन्तर्गत लगभग 65 स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये गये, जिसमें लगभग 1380 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से लगभग 300 शिकायतों का मौके पर ही तत्काल रूप से निस्तारण कर लिया गया. शेष शिकायतों में से अधिकतर शिकायतें लाईन शिरिटिंग, नये परिवर्तक की स्थापना, खराब पोलों को बदलना आदि से सम्बन्धित है, उन्हें भी जल्द से जल्द निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा.
नॉर्थ डिवीजन ने गुनियाल गांव में लगाया समाधान कैंप, 15 शिकायतें मौके पर की निस्तारित
विद्युत वितरण खण्ड (उत्तर) पहल सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए विद्युत समस्या समाधान आपके द्वार शिविर का गुनियाल गांव में आयोजन किया गया. समाधान कैंप में 18 विद्युत सम्बन्धी समस्याएं दर्ज की गई, जिसमें से 15 का मौके पर ही निराकरण किया गया. शिविर में 2 खराब मीटर, 6 खराब केबिल बदलने, 2 उपभोक्ताओं के बिलों को संशोधित किया गया.

इसके अलावा 5 उपभोक्ताओं ने झूलते और ढीले तारों की समस्या से अवगत कराया गया, जिसका भी मौके पर निस्तारण किया गया, जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, उन्हें एक निश्चित समयावधि में निस्तारित करने का उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एसडीएस बिष्ट, सहायक अभियंता राजस्व सुनील पोखरियाल, एसडीओ समर बहादुर यादव, अवर अभियंता सुशील, सचिन नंदा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
सेन्ट्रल डिवीजन ने भी विद्युत समस्या समाधान शिविर में की कई शिकायतें मौके पर निस्तारित
सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत ऊर्जा निगम की ओर से जगह-जगह पर विद्युत समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं. विद्युत वितरण खंड केंद्रीय दून ने पटेल रोड सब स्टेशन के त्यागी रोड स्थित भवन में आयोजित समाधान कैंप का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

विधायक चमोली ने उपभोक्ताओं की समस्रूा कार्य स्थल पर ही निस्तारित किए जाने की कार्य योजना बनाए जाने को कहा है. उन्होंने क्षेत्र में सड़े-गले विद्युत पोलों को बदलने के साथ ही कालोनियों में लंबे स्पानों पर अतिरिक्त पोल लगाने को कहा है. कैंप में कई उपभोक्ताओं के विद्युत बिल ठीक किए गए. जबकि एक दर्जन से अधिक नए विद्युत संयोजन भी निर्गत किए. इसके अलावा अधिक बिल, मीटर खराब होने और पोल समेत कंज्यूमर्स की कई समस्याओं निस्तारण भी मौके पर किया गया. इस अवसर पर अधिशासी अभियंता गौरव सकलानी, एसडीओ पटेल रोड बबलू सिंह, अवर अभियंता मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे.
