सैलंग में शिफ्ट होगा आपदाग्रस्त जोशीमठ का पॉवर सब स्टेशन

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल मौसम/आपदा
खबर शेयर करें
– भू-धंसाव के चलते जोशीमठ स्थित 33 केवी पावर सब स्टेशन भी प्रभावित, सब स्टेशन के 100 मीटर पहले पड़ी दरार
– यूपीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने टीम के साथ किया सैलंग में प्रस्तावित सब स्टेशन का इंस्पेक्शन
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून/जोशीमठ: भू-धंसाव से जोशीमठ में 33 केवी पावर सब स्टेशन को भी खतरा पैदा हो गया है. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बड़े खतरे को भांपते हुए जोशीमठ से सब स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, ताकि भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था किसी तरह से बाधित न हो.
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते ऊर्जा निगम के डायरेक्टर आपरेशन एमएल प्रसाद 
इसके लिए कई दिनों से टीम के साथ क्षेत्र में डटे यूपीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन एलएल प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने चीफ इंजीनियर गढ़वाल एमआर आर्या समेत क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियांता और एसडीओ को स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

सैलंग में भूमि चयनित 
पावर सब स्टेशन के लिए कई जगहों पर भूमि की तलाश की, लेकिन कहीं पर उपयुक्त भूमि नहीं मिली. इस बीच यूपीसीएल टीम को सैलंग में जगह मिल है, जिसे सब स्टेशन के लिए उपयुक्त बताया गया. फ्राइडे के बाद सटरडे को भी प्रस्तावित स्थल का डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने अधिकारियों के साथ सैलंग स्थान का इंस्पेक्शन किया.

प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल 
डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद है. भूधंसाव से प्रभावित 20 बिजली पोलों और 6 परिवर्तकों को शिफ्ट कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सब स्टेशन से 100 मीटर दूर तक भू धंसाव आ गया है. सुरक्षा को देखते हुए सैलंग में 33 केवी सब स्टेशन के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है.


भूधंसाव से 33 केवी सब स्टेशन को खतरा पैदा गया है, जोशीमठ से कुछ ही दूरी पर सैलंग में सब स्टेशन के लिए भूमि चिन्हित की गई है, जिसका निरीक्षण किया गया. इंस्पेक्शन रिपोर्ट शीघ्र शासन को भेजी जाएगी.
एलएल प्रसाद, डायरेक्टर ऑपरेशन, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड