

सैलंग में भूमि चयनित
पावर सब स्टेशन के लिए कई जगहों पर भूमि की तलाश की, लेकिन कहीं पर उपयुक्त भूमि नहीं मिली. इस बीच यूपीसीएल टीम को सैलंग में जगह मिल है, जिसे सब स्टेशन के लिए उपयुक्त बताया गया. फ्राइडे के बाद सटरडे को भी प्रस्तावित स्थल का डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने अधिकारियों के साथ सैलंग स्थान का इंस्पेक्शन किया.
प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल
डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने बताया कि भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद है. भूधंसाव से प्रभावित 20 बिजली पोलों और 6 परिवर्तकों को शिफ्ट कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सब स्टेशन से 100 मीटर दूर तक भू धंसाव आ गया है. सुरक्षा को देखते हुए सैलंग में 33 केवी सब स्टेशन के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है.

भूधंसाव से 33 केवी सब स्टेशन को खतरा पैदा गया है, जोशीमठ से कुछ ही दूरी पर सैलंग में सब स्टेशन के लिए भूमि चिन्हित की गई है, जिसका निरीक्षण किया गया. इंस्पेक्शन रिपोर्ट शीघ्र शासन को भेजी जाएगी.
एलएल प्रसाद, डायरेक्टर ऑपरेशन, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड