जालसाजी: नई टिहरी के बाद नरेंद्रनगर ट्रेजरी में करोड़ों का गबन, कोषाधिकारी समेत 5 कर्मचारी गिरफ्तार, निशाने पर कई और बड़े मगरमच्छ

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल क्राइम
खबर शेयर करें
जनपक्ष टुडे संवाददाता, नई टिहरी। नई टिहरी स्थित जिला कोषागार में 2.22 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा होने के बाद जिले के उप कोषागारों में भी गड़बड़ी की जो संभावना व्यक्त की जा रही थी वह सच साबित हो रही है। टिहरी जिला कोषागार में गबन के बाद नरेन्द्रनगर उप कोषागार में 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये का गबन का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पेंशन के करोड़ों रुपये गबन आरोपी भी कोषाधिकारी ही है। पुलिस ने गबन मामले में कोषाधिकारी सहित पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्रनगर की तहरीर पर पुलिस ने नरेंद्रनगर उप कोषागार के कोषाधिकारी सहित पांच कार्मिकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी टिहरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बता दें कि जिला कोषागार में 2.22 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा होने पर अन्य कोषागारों में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी। शुक्रवार को वह आशंका भी सच साबित हुई। नरेंद्रनगर उप कोषागार में तो कोषाधिकारी ने खुद लेखाकार के साथ मिलकर गबन किया है। उन्होंने नई टिहरी कोषागार के लेखाकारों की तरह ही मृतक पेंशनरों की पेंशन अपने खातों में ट्रांसफर कराई।

2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 829 रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से उन फाइलों को छांटते आ रहे थे, जिन पेंशनरों की मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद ई-पोर्टल में उनके जीआरडी नंबर पर उन्हें जीवित दर्शाकर उनके खाते व नाम की जगह अपना बैंक खाता नंबर और नाम भरकर पेंशन की रकम अपने खाते में डाल लेते थे।

यही नहीं उन्होंने गबन की गई धनराशि अपने कई परिचितों के खातों में भी ट्रांसफर कराई। इसके बदले वह परिचित खातेदार को कुछ कमीशन देकर बाकी रकम वापस ले लेते थे। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बृहस्पतिवार छह जनवरी को वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह की ओर से नरेंद्रनगर पुलिस थाने में तहरीर दी गई थी।

बताया गया कि नरेंद्रनगर कोषागार में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी और पीआरडी कर्मचारी सोहबत सिंह पडियार की ओर से कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ कर पेंशनर्स के खातों के स्थान पर अपना और अपने परिचितों के बैंक खातों में पेंशन और एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया जा रहा है।

एसएसपी टिहरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो पता चला मामले में कुल पांच कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नरेंद्रनगर के कोषाधिकारी जगदीश चंद्र के बैंक खाते में गबन की गई धनराशि 5 लाख 13 हजार 542 रुपये, लेखाकार विनय कुमार चौधरी के खाते में एक करोड़ 19 लाख 68 हजार 579 रुपये, पीआरडी कर्मचारी सोहबत सिंह के खाते में 23 लाख 46 हजार 748 रुपये, पशुपालन विभाग में कार्यरत लिपिक कल्पेश भट्ट के खाते में 26 लाख 54 हजार 302 रुपये और रणजीत कुमार के बैंक खाते में एक लाख 39 हजार 325 रुपये पाए गए हैं।

यह बि बता दें कि कि 29 दिसंबर 2021 को  सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी ने कोतवाली नई टिहरी में 4 कर्मचारियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी, जिसके बाद 1- जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-2- यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-3- सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD) 4- मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी कोषागार में कार्यरत खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्स के डाटा में छेडछाड, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातो के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातो में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं।

इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रथम दृष्टया 2,21,23,150 (दो करोड इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये) का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान 5-सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल 6-सागर पुत्र राजकुमार 7-दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्तगण के साथ गबन में सहयोग किया गया।

39 thoughts on “जालसाजी: नई टिहरी के बाद नरेंद्रनगर ट्रेजरी में करोड़ों का गबन, कोषाधिकारी समेत 5 कर्मचारी गिरफ्तार, निशाने पर कई और बड़े मगरमच्छ

  1. Very helpful at time when women continue to suffer the indignity of the menopause how to buy stromectol Specifically, in the malignant cells from the HCI003 PDX tumour, the Luminal B cells cluster together and appear to form a distinct group of proliferative cells Figure 2E

  2. sustinex cefadroxil coupons How gorgeous is Denise Richards tamoxifen generic name Tamoxifen in combination with VEGFR2 inhibitors might be a novel treatment approach for VEGFR2 expressing breast cancer, and such a treatment might restore the tamoxifen response

  3. For example, although many colorectal cancers can be diagnosed in their early, more curable stages using colonoscopy, no such screening tests exist for less common cancers of the digestive tract such as those of the pancreas which are often diagnosed when they are advanced and more difficult to treat buy tamoxifen citrate online Modulating Protein Kinase C Signal Transduction

  4. Its such as you learn my thoughts! You seem to understand a lot about this, such as you wrote the book in it or something. I feel that you simply can do with some percent to drive the message house a little bit, however other than that, this is great blog. A fantastic read. I’ll definitely be back.

  5. It’s a shame you don’t have a donate button! I’d without a doubt donate to this excellent blog! I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will share this site with my Facebook group. Talk soon!

  6. Mid- cycle spotting occurs due to high estrogen levels lasix generic In children and adults with FCS, dietary fat calories should be severely restricted to control the severe HTG and abdominal pain

  7. Subsequent research showed that UDCA inhibited hepatic cystogenesis and fibrosis in PCK rats, and demonstrated decreased intrahepatic accumulation of cytotoxic bile acids and normalized bile acids levels in bile after UDCA administration 51 safe place to buy cialis online diphenhydramine omeprazole capsule delayed release 40 mg The Red Sox and Tigers spent most of the season on top of their respective divisions, seemingly headed on a collision course for this series

  8. My spouse and i got joyful Raymond managed to do his investigations from your ideas he discovered through the site. It is now and again perplexing to simply continually be giving away information and facts which often men and women may have been selling. And we also remember we’ve got you to give thanks to for that. The most important illustrations you’ve made, the simple website navigation, the relationships you will aid to create – it’s most terrific, and it’s really helping our son and us understand this concept is excellent, which is rather serious. Thanks for all!

Leave a Reply

Your email address will not be published.