सीएम धामी के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन, राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन में होंगे शामिल

उत्तराखंड राजनीति
खबर शेयर करें

अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडी प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे। इससे पहले गुरुवार को सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान गुरुवार को शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज से लेकर तमाम राजनीतिक और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश सरकार में आने वाले दिनों में बांटे जाने वाले दायित्वों पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडी प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का गुरुवार का दिन काफी व्यस्त रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करने पहुंचे। शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश सरकार के कामकाज की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने चुनाव दृष्टि पत्र के आधार पर विकास का एजेंडा तय किया है और इसके अनुरूप अब कई अहम निर्णय लिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चारधाम यात्रा में भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं और उनके लिए जुटाई गई सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाए जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनिक बहुल उत्तराखंड में इस योजना से राज्य के युवा उत्साहित हैं और उन्होंने इसका स्वागत किया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार में बांटे जाने वाले दायित्वों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की।

3 thoughts on “सीएम धामी के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन, राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन में होंगे शामिल

  1. Thanks for your write-up on the travel industry. We would also like to include that if your senior considering traveling, it’s absolutely essential that you buy travel insurance for seniors. When traveling, retirees are at greatest risk of having a health-related emergency. Getting the right insurance package to your age group can protect your health and provide you with peace of mind. ラ ブ ド ー ル

  2. Thanks for making me to achieve new ideas about pcs. I also have the belief that certain of the best ways to maintain your laptop computer in primary condition has been a hard plastic-type material case, or shell, which fits over the top of your computer. A lot of these protective gear tend to be model specific since they are manufactured to fit perfectly above the natural casing. You can buy these directly from the owner, or through third party sources if they are intended for your mobile computer, however not all laptop may have a spend on the market. Once more, thanks for your guidelines.JJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821

  3. I used to be suggested this website by way of my cousin. I am not certain whether this put up is written through him as no one else know such precise about my trouble. You’re incredible! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published.