

– सोनी इंडिया कंपनी के नेशनल हैड विशाल माथुर ने रिबन काटकर किया सर्विस सेंटर का शुभारंभ
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड राज्य के दूसरे शहरों के ग्रागकों को अब कैमरे ठीक कराने गाजियाबाद-दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सोनी इंडिया ने ट्यूजडे को दून में अपना 38वां अत्याधुनिक डिजिटल और वीडियो कैमरा लाउंज रिपेयरिंग सेंटर लांच किया है। दून के कान्वेंट रोड पर खुले इस सेन्टर में ग्राहकों को कैमरा, लेंस और सहायक उपकरण की रिपेयरिंग के साथ सोनी के अत्याधुनिक डिजिटल इमेजिंग उत्पादों की एक श्रृंखला भी मिलेगी।

एक छत के नीचे सारी सुविधा
अब पेशेवरों ग्राहकों को वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी से जुड़े उपकरणों की रिपेयरिंग एक छत के नीचे मिलेगी। लांचिंग कार्यक्रम के दौरान सोनी इंडिया के नेशनल हैड विशाल माथुर ने कहा कि हम एक विशेष और अनुभवात्मक स्थान बनाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि सोनी कंपनी का उज्जवल टेलीकॉम के नाम दून में खुला अत्याधुनिक कैमरा सर्विस रिपेयरिंग लाउंज एक नया मानक स्थापित करेगा। साथ ही लाउंज ग्राहकों को उनकी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और व्लॉगिंग आवश्यकताओं का तत्काल समाधान करना है। सेंटर में एफ एक्स-30, एफएक्स-3, एफएक्स-6 और अल्फा जैसे कैमरों की रिपेयरिंग भी हो सकेगी।

इस अवसर पर उज्जवल टेलीकॉम ने उत्तराखण्ड के 5 पेशेवर फोटोग्राफरों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सोनी इंडिया के सुरेन्द्र सामरिया, चरणजीत सिंह, अनीश जुनेजा, चेतन रावत, उज्जवल टेलीकॉम के प्रोपराइटर रोशन गैरोला, ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी ललित मोहन लखेड़ा, मुकेश गैरोला, अमीचंद सोनकर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।