राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारिओं और कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल राजकाज समाज-संस्कृति
खबर शेयर करें

पिटकुल में एमडी पीसी ध्यानी ने दिलाई कार्मिकों को शपथ, बोले मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पिटकुल मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने निगम के कार्मिकों को सबसे बड़े दान मतदान की शपथ दिलाई.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिलीज मैं भारत हूं गीत का प्रसारण सुनते प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी और निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने कार्मिकों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए कहा कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार ही नहीं प्रथम कर्तव्य भी है. इसलिए हमें अपने अधिकार और कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रत्येक निर्वाचन में अपना मत का प्रयोग करने की अपील की. इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से रिलीज किया गया गीत मैं भारत हूं का भी प्रसारण किया गया.

कार्यक्रम में निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक प्रोजेक्ट नीरज कुमार टम्टा, मुख्य अभियंता कमल कांत, जीएम वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर, जीएम एचआर अशोक कुमार जुयाल, मुख्य अभियंता ईला पंत, डीजीएम वित्त मनोज कुमार, पंकज कुमार और एसई नीरज पाठक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार सबसे जरूरी: सिंघल
यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्जवल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने को मतदाता दिवस के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई.

यूजेवीएन मुख्यालय में कार्मिकों को शपथ दिलाते एमडी संदीप सिंघल 

इस अवसर पर एमडी संदीप सिंघल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई. एमडी ने कहा कि एक स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में मैं भारत हूं गीत का प्रसारण भी किया गया.इ स अवसर पर डीओ पुरुषोत्तम सिंह, डीपी सुरेश चंद्र बलूनी, ईडी पंकज कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र सिंह, हिमांशु अवस्थी, जीएम  विवेक आत्रेय और दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे.