विधानसभा सत्र में बिजली व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, पिटकुल ने अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां की कैंसिल

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल राजकाज
खबर शेयर करें

– पिटकुल एमडी पीसी ध्यानी ने परखी व्यवस्था, बोले, विधानसभा के दौरान बिजली आपूर्ति नहीं होगी बाधित 

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: विधानसभा सत्र होने तक सभी अधकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही प्रतिस्थानी की व्यवस्था होने पर अवकाश प्रबन्ध निदेशक के संज्ञान में लाने के बाद ही स्वीकृत किया जा सकेगा। इस संबंध प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने मंडे को संबंधित अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अफसरों को दिए निर्बाध आपूर्ति के निर्देश 

विधानसभा अवधि में सुचारु विद्युत व्यवस्था बनाने के लिए प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने अनुपम सिंह मुख्य अभियंता, पंकज चौहान अधीक्षण अभियंता, प्रभास डबराल अधिशासी अभियंता, राजेश गुप्ता अधिशासी अभियंता, शैली राठी सहायक अभियंता, हिमांशु डोभाल आदि अधिकारियों के साथ विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने पर चर्चा करते हुए कड़े निर्देश दिये गये।

माजरा सब डिविजन का किया एमडी ने इंस्पेक्शन 

बैठक के बाद प्रबंध निदेशक ने 132 केवी विद्युत उप केंद्र के स्विचयार्ड माजरा का निरीक्षण भी किया गया । स्विचयार्ड के निरीक्षण के समय सहायक अभियंता शैली राठी ने बताया कि विधानसभा सभा की विद्युत आपूर्ति माजरा बिजली घर से 33 केवी उप केंद्र आराघर के माध्यम से आपूर्ति की जाती है ।

बिजली व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त, खलक होने पर हर्रावाला सें होगी तत्काल आपूर्ति शुरू 

अपरिहार्य स्थिति और वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत 220 केवी आईआईपी हर्रावाला के माध्यम से भी आपूर्ति की जा सकती है। पिटकुल की बिजली व्यवस्था चाक चौबन्द है। निगम के पास N-1 की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है।