– प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश, पब्लिक हित को ध्यान में रख उठाए त्वरित कदम
– ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए व्यासी जनरेशन को किया बंद, व्यासी लोकेशन पर किया ERS सिस्टम किया डायवर्ट
– पिटकुल एमडी ध्यानी ने सहयोग के लिए पावर ग्रिड और यूजेवीएन लिमिटेड के अफसरों का जताया आभार
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: भारी बारिश और भूस्खलन के चलते देहरादून जिले के जाखन विन्हार व्यासी गांव में कई मकान जमींदोज हो गए वहीं एक हाईटेंशन टावर को भी क्षति पहुंची है।सूचना मिलते ही बिना समय गंवाते नुकसान का जायजा लेने के लिए पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक टीम के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़े। उन्होंने टावर का निरीक्षण कर तत्काल टाॅवर पर कार्य करने के लिए 2 गैंग लगाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी ने पावर ग्रिड के डायरेक्टर आपरेशन एके त्यागी से आकस्मिक रूप से ERS System उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर निदेशक आपरेशन पावरग्रिड ने अपने ED एके मिश्रा को तुरन्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।ERS सिस्टमकी आवश्यकता का आंकलन करने के लिए पावरग्रिड के मैनेजर साईट पर पहुंचे। पावरग्रिड के निकटवर्ती उप केन्द्रों पर ERS System उपलब्ध नहीं है, लेकिन पावरग्रिड ने अन्य लोकेशन से व्यासी लोकेशन पर ERS सिस्टम डायवर्ट कर दिया है।
कार्य की प्रगति को फिर जाखन पहुंचे एमडी पिटकुल
वीरवार को फिर प्रबन्ध निदेशक पिटकुल साईट पर युद्धस्तर पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने टाॅवर तक पहुचें। एमडी ने बताया कि उपलब्ध गैंग द्वारा कार्य करने के बाद एक सर्किट क्लीयर कर दिया गया है, लेकिन टाॅवर के समीप क्षतिग्रस्त मकानों के निवासियों के आवागमन और सुरक्षा के दृष्टिगत उपलब्ध सर्किट ऊर्जीकृत नहीं किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पिटकुल के मुख्य अभियन्ता जानपद जितेन्द्र चतुर्वेदी चक्कर खाकर गिर गये, जिन्हें तुरन्त उपचार के लिए देहरादून भेजा गया।
शुक्रवार को एक सर्किट से हो सकता है पावर जनरेशन शुरू
बताया कि योजना के अंतर्गत जब तक ERS System द्वारा पाॅवर निकासी की जाए तब तक उपलब्ध एक सर्किट से ही पाॅवर निकासी की जाएगी। संभवतः सुरक्षा के
दुष्टिगत यदि निवासियों का आवागमन साईट पर बन्द हो जाए और वे अन्य सुरक्षित स्थान पर विस्थापित हो जाए। बताया कि 18 अगस्त को एक सर्किट ऊर्जीकृत कर जनरेशन शुरू किया हा सकता है।
16 अगस्त को भूस्खलन की चपेट में आ गया था टावर
बता दें 16 अगस्त की सांय ग्राम जाखण बिन्हार व्यासी के पास भारी मात्रा में भूस्खलन होने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। इस दौरान गांव के पास 220 केवी व्यासी लाईन का एक टाॅवर
भी भू-धसाव होने के कारण झुक गया था। आपात स्थिति में लाईन को तुरन्त बन्द कर दिया गया था, ताकि जान-माल की क्षति न हो। सुरक्षा कारणों को देखते व्यासी पावर हाउस से जनरेशन रोक दिया गया है। शुक्रवार को एक सर्किट से आपूर्ति शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
पिटकुल एमडी ने पावर ग्रिड की टीम का जताया आभार
ERS टावर उपलब्ध कराने में पिटकुल के निदेशक मंडल के स्वतंत्र निदेशक आर.पी. ससमल जो पूर्व में पावर ग्रिड में निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं। उनके द्वारा दिये गये सहयोग और पावर ग्रिड के निदेशक आपरेशन आर. के. त्यागी, अधिशासी निदेशक ए. पी. मिश्रा और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सर्वे करने पहुँची पावर ग्रिड की टीम के सहयोग के लिए प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । यूजेवीएन लिमिटेड ले प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल द्वारा निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह को भी साइट पर भेजने के लिए पिटकुल एंडी ने उनका आभार व्यक्त किया ।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान ये अफसर रहे मौजूद
जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), अनुपम शर्मा मुख्य अभियन्ता (परियोजना), पंकज कुमार अधीक्षण अभियन्ता (परिचालन), अविनाश अवस्थी अधीक्षण अभियन्ता (अभियान्त्रिकी), राजेश गुप्ता अधिशासी अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण), संदीप रवि अधिशासी अभियन्ता (परियोजना), जावेद अंसारी अधिशासी अभियन्ता (परिचालन) रुड़की, प्रभाष डबराल अधिशासी अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) देहरादून, एसडी शर्मा अधिशासी अभियन्ता आदि मौजूद रहे।