
– तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने दी युवा छात्रशक्ति को नसीहत, बोले अनुशासित ढंग से करें कर्तव्यों का निर्वहन
– पेयजल निगम की निर्माण यूनिट ऋषिकेश कर रहा बिल्डिंग का निर्माण, कॉलेज में क्लास रूम, लैब आदि की कमी होगी पूरी
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, ऋषिकेश: टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के सेकेंड फेज के निर्माण कार्यों के लिए मंडे को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कालेज की 4 मंजिला बिल्डिंग की नींव रखते हुए राज्य के छात्र शक्ति का आह्वान किया कि वह प्रदेश और देश के विकास के लिए अपने कर्तव्यों का अनुशासित ढंग से पालन करें.


तकनीकी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नरेंद्रनगर पॉलीटेक्निक में पिछले साल गेमिंग एंड एनीमेशन, मकेनिकल और सिविल एनवायरमेंट की तीन नई फैकल्टी शुरू की गई है. इसके लिए कालेज में भवन की कमी हो रही थी. इस बिल्डिंग के बनने के बाद कालेज में लैब, प्रयोगशाला और व्याख्यान आदि क्लासेज की कमी पूरी हो जाएगी.

2 साल में बनकर तैयार हो जाएगी बिल्डिंग
इस दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण विंग पेयजल निगम ऋषिकेश यूनिट के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सजवाण ने बताया कि बिल्डिंग वर्क अगले 2 साल में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहां की बिल्डिंग कार्य उच्च तकनीक से किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में पेयजल निगम निर्माण विंग के सीजीएम सीएस रजवार, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, प्राविधिक शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता, कालेज के प्रधानाचार्य आलोक श्रमाि आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।