केंद्र से आए वरिष्ठ विपणन अधिकारी ने किया दून नवीन मंडी का इंस्पेक्शन, कार्यदक्षता से काम होने पर जताई संतुष्टि

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल
खबर शेयर करें

– मंडी सचिव ने ई-पोर्टल के साथ ही ई-NAM एप की दी किसानों को जानकारी,

– ई-नीलामी के जरिए किया किसानों को ज्यादा से ज्यादा उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित

जनपक्ष टुडे संवाददाता, देहरादून: केंद्र सरकार के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय से आए वरिष्ठ विपणन अधिकारी वीएस यादव ने आज 18 अगस्त को नवीन गण्डी स्थल, निरंजनपुर, देहरादून में इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (NAM) का निरीक्षण किया गया।

 

किसानों को सम्मानित करते मंडी सचिव विजय थपलियाल।

इस दौरान कृषि उत्पादन मण्डी समिति, देहरादून के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने विपणन अधिकारी को इलैक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार के नीलामी हाल में सचालित सेव, लौकी, कददू आलू आदि के लाट की आनलाइन लाइन नीलामी के सम्बन्ध में जानकारी दी और मौजूद व्यापारियों एवं किसानो को उनसे रूबरू कराया। इस दौरान कृषि उत्पादन के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने पर मंडी सचिव ने किसानों को सम्मानित भी किया।

मंडी सचिव श्री थपलियाल ने कम्प्यूटर एवं मोबाईल एप के जरिए कैसे ई-नाम पोर्टल पर व्यापारी द्वारा की जाने वाली आनलाईन बोली लगाई जाती है के सम्बनध में जानकारी दी। इसके आलावा नीलामी हाल में मौजूद किसानों को मोबाईल एवं ई-नाम ऐप के सम्बनध में जानकारी प्रदान करते हुये उनके मोबाईल पर ई-नाम एप डाऊनलोड की। साथ ही किसानी को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज क़ि एंट्री करने में सम्बन्ध में अवगत कराया।

वरिष्ठ विपणन अधिकारी ने देहरादून के नवीन मण्डी परिसर के नीलामी आनलाईन बोली ई-नाम लैब में मौजूद उपकरणों एवं लैब तकनीशियन को कार्यदक्षता से किए जाने पर संतुष्टि व्यक्त हुए मौजूद किसानों, व्यापारियो को ई-नाम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा व्यापार करने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान किसान सुरेन्द्र लाल, मनमोहन, गंगा सिंह, रविन लाल, मोरी, जिला उत्तरकाशी व्यापारी गगन सेठी, हरि ओम, कमल, राजीव शर्मा, प्रदीप कुमार, रमेश चंद आदि मण्डी के साथ ही पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा, मण्डी निरीक्षक, दिनेश डोभाल, दिनेश असवाल, विकास चौधरी, मण्डी सहायक प्रवेश शर्मा, लैब तकनीशियन राहुल पुण्डीर आदि मौजूद रहे।