जल्द ही एफआरआई से लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक सड़कों का सौंदर्यीकरण देखने लायक होगा. दीवारों पर अलग-अलग रंग और पेंटिंग की थीम के साथ इनमें उत्तराखंड की संस्कृति झलकेगी. प्रस्तावित सभी सड़कों पर नई फसाड नीति के अनुरूप व्यापारिक प्रतिष्ठान आकर्षक दिखेंगे. इसके अलावा फ्लाईओवर को भी थीम के साथ सजाया जाएगा. दो बड़े अस्थाई द्वारों का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जाएगा. लैंडस्केप, डिवाइडर को ठीक कर कुछ स्थानों पर बड़े पेड़ों को रंग बिरंगी डोरियों से सजाया जाएगा।
युद्धस्तर पर होंगे इन्वेस्टर्स समिट के काम
एमडीडीए सभागार में सैटरडे को वीसी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दिसंबर में होने वाले इंवेस्टर्स समिट के लिए प्रस्तावित योजनाओं के साथ ही प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा में विचार मंथन किया गया. इस दौरान वीसी बंशीधर तिवारी ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के लिए कम समय रह गया है. उन्होंने सभी अभियंताओं को समिट के कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए।
वीसी ने सोमवार तक हर हाल में स्थलीय निरीक्षण के कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्यों के टेंडर जारी कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाए जा सके. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट शहर को नए सिरे से सजाने-संवारने के लिए अच्छा मौका है, इसमें कोई कोर कसर नहीं छूटनी चाहिए. वीसी ने बताया कि फसाड़ कार्य के लिए सभी दुकानों के शटर के रंग एक जैसा किया किया जाएगा।
बनेंगे दो बड़े द्वार, पहाड़ी लुक में बनेगा यूनिटी मॉल
वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि योग नगरी ऋषिकेश में यूनिटी मॉल का निर्माण योग की ही पद्मासन मुद्रा पर आधारित होकर किया जा रहा है. यूनिटी मॉल में पर्यटकों को जहां देश के अलग-अलग राज्यों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा वहीं सभी राज्यों के खान-पान को समाहित फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा. इसका फ्रंट लुक उत्तराखंडी शैली में होगा. इसी प्रकार से देहरादून के सिटी जंक्शन मॉल का रेनोवेशन कार्य में भी पहाड़ी शैली पर किया जाएगा. इसे भी यूनिटी मॉल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
आढ़त बाजार के कार्यों के शीघ्र टेंडर के निर्देश
हरिद्वार बाईपास हाईवे के निकट प्रस्तवित आढ़त बाजार को बताया गया कि यहां पर अलग-अलग साइज के 350 प्लॉट प्रस्तावित हैं. 12 मीटर चौड़ी सड़कों के अलावा भारी वाहनों और छोटे लोडिंग वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, 4 शौचालय, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, धर्म कांटा, गेस्ट हाउस और प्राधिकरण कार्यालय प्रस्तावित हैं. वीसी ने जल्द से जल्द इस कार्य के टेंडर के संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए।
इंदिरा मार्केट प्रोजेक्ट में देरी पर वीसी ने जताई नाराजगी
इंदिरा मार्किट में निर्माणाधीन कॉम्पलैक्स की धीमी प्रगति पर वीसी ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसी तरह सहस्रधारा हेलीपैड के सामने बन रहे सिटी पार्क की धीमी प्रगति पर भी उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस करने के लिए निर्देशित किया।
संवरेंगी दून की ये सड़कें
सड़क लंबाई (किमी में)
एरपोर्ट से रिस्पना पुल 20.9
रिस्पना पुल-ङ्क्षप्रस चौक-दर्शनलाल चौक 4.7
आराघर-सर्वे चौक-घंटाघर 4.4
सीएमआई-बुद्धा चौक-दर्शनलाल चौक 1.4
सर्वे चौक-तिब्बती बाजार-घंटाघर 1.9
घंटाघर-बल्लूपुर चौक 3.4
सहस्रधारा क्रॉसिंग-सहस्रधारा 7.5
एयरपोर्ट-थानो मार्ग-सर्वे चौक 28.5
आशारोड़ी-बल्लूपुर चौक 15.3
बल्लूपुर-प्रेमनगर 5.2
दिलाराम बाजार-सीएम हाउस 2.9
कुल 11 सड़क 96.1
वीसी तिवारी ने ये भी दिए निर्देश
-जल संस्थान के राजपुर रोड पर स्थित कार्यालय परिसर में पार्किंग निर्माण
-एस्लेहॉल के साथ ही निरंजनपुर में भी सहकारिता विभाग की 20 बीघा भूमि पर कमर्शियल कांप्लेक्स की संभावना तलाशी जाए
कैनाल रोड पर रिस्पना किनारे बनेगा आवासीय प्रोजेक्ट, 1392 फ्लैट प्रस्तावित
वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि कैनाल रोड पर बालासुन्दरी मंदिर के पास रिस्पना नदी के किनारे प्राधिकरण की भूमि पर आवासीय योजना में 2, 3 और 4 बीएचके के फ्लैट प्रस्तावित हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 5 हेक्टेयर भूमि पर 1392 फ्लैट बनने हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट की जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. वीसी ने आमवाला तरला में निर्माणाधीन आवासीय योजना के तहत शेष रह गए 166 फ्लैटों की बिक्री का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।