मुख्यमंत्री धामी ने किया नरेंद्रनगर में 45वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कर की ये घोषणाएं

देश-दुनिया
खबर शेयर करें

 

जनपक्ष टुडे संवाददाता, नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रामलीला मैदान, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध 45वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि नरेंद्रनगर में सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण होगा, नरेन्द्रनगर में बस स्टैण्ड के समीप 70 वर्षीय पुरानी जीर्ण-शीर्ण डबल स्टोरी भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा, नरेन्द्रनगर में बाजार लाईन का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण होगा।

नरेन्द्रनगर में मोटा नाला / पुलिस थाने के समीप पार्किंग निर्माण का कार्य होगा, राजकीय इण्टर कॉलेज बेरनी एवं ओडाडा में 4-4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य होगा, नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती-ढालवाला के अन्तर्गत स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा, नगर पंचायत गजा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा, गजा क्षेत्र के अन्तर्गत घण्टाकरण मन्दिर में विश्राम गृह का निर्माण कार्य होगा, विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से नुकसान के लिए 2 करोड़ दिए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत दोगी पट्टी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त चार पर्वतीय नहरों का पुर्ननिर्माण कार्य होगा, नरेन्द्रनगर से डौर-गुजाराड़ा मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य होगा, काटल नौदू मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य होगा व सोनी से नरेन्द्रनगर- रानीपोखरी मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा शामिल है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विद्यालयों एवं विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां कुंजापुरी की धरती को नमन करते हुए कहा कि जब से मुझे मुख्य सेवक के रूप में जनता की सेवा करने का मौका मिला तब से  सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है ।

साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तमाम युवाओं को ऋण वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना की वजह से अनेक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया।

उन्होंने कहा सरकार ने निर्णय लिया कि सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जायेगी। साथ ही  मार्च 2022 तक विभिन्न भर्तियों का आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूहों, कलस्टरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रदेश की बहनों को 05 लाख रूपये तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। साथ ही  ग्राम प्रधानों  का मानदेय 1500 रूपये से बढ़ाकर 3500 रूपये किया गया है। समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हिन्दुस्तान  विकास की नई उचाईयों को छू रहा है। साथ ही भारत का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा रहा है, भारत को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य कर रहे हैं। उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलकर राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार केसाथ ही बुजुर्ग, निशक्तजनों और असहाय महिलाओं को सरकार की ओर से पेंशन दिलाकर राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्या हो वह कभी भी उनके पास आ सकते हैं। उन्होंने जनता से वादा किया कि वह क्षेत्र के हर व्यक्ति के साथ 24 घण्टे खड़े हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राजेंद्र विक्रम सिंह पवार (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर ) , राजेंद्र भंडारी ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर राजेंद्र भंडारी, अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

13 thoughts on “मुख्यमंत्री धामी ने किया नरेंद्रनगर में 45वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कर की ये घोषणाएं

  1. I will right away seize your rss as I can’t to find your e-mail subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Please permit me understand so that I could subscribe. Thanks.

  2. Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

  3. I beloved up to you’ll receive carried out proper here. The sketch is tasteful, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get bought an nervousness over that you wish be handing over the following. unwell without a doubt come more in the past once more as precisely the same just about very frequently inside of case you protect this increase.

  4. Great V I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all tabs and related information ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. Quite unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or something, site theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..

  5. wonderful post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I am sure, you have a great readers’ base already!

  6. You really make it seem really easy along with your presentation however I to find this topic to be actually something which I think I’d never understand. It sort of feels too complicated and very vast for me. I am looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published.