
– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए घटना की जांच के आदेश
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून। केदारनाथ से वापसी के समय गरूड़ चट्टी के निकट आर्यन कम्पनी का हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हृदयविदारक इस दुर्घटना में पायलट समेत 6 यात्रियों की मौत की सूचना है। बचाव दल के साथ ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर भेजा गया है।
प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कम बिजिबिलिटी समझा जा रहा है, जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हैलीकाॅप्टर पर हवा में ही आग लगी हुई थी। सभी सवार यात्रियों को दक्षिण भारतीय बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने दुर्घटना के जांच के आदेश भी दिये हैं।