

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई आपातकालीन कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया गया।सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है। बिजली और पानी बिल माफ़ करने के साथ ही जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं।
ये फैसले लिए गए
■ 45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की मंजूरी
■ 05 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने चिन्हित
• चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों
के लिए किराया की दर
• एक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई ।
• कैबिनेट में मौजूद मंत्रियों ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला।
■ जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।
■ राहत शिविरों में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे।
. यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।
■ विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे
बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे
नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए
• साल तक सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट
. वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे।