– मुख्य अभियंता मुख्यालय एससी पंत समेत कई अधिकारियों ने भी किया पेयजल निगम आवासीय परिसर में पौधरोपण
देहरादून, जनपक्ष टुडे ब्यूरो: अपर सचिव, नमामि गंगे और उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक उदयराज सिंह ने उत्तराखंड के सबसे बड़े लोक पर्व हरेला कार्यक्रम के तहत पेयजल निगम की आवासीय परिसर कॉलोनी इंदिरा नगर सिमद्वार में पौधारोपण किया।
इस दौरान अपर सचिव एवं एमडी पेयजल निगम उदयराज सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि पौधरोपण करना ही नहीं, बल्कि उसे जिम्मेदारी के साथ संरक्षित करना भी बहुत आवश्यक है।
उदयराज सिंह ने कहा कि पौध संरक्षित करने के लिए सेल्फी विद् प्लान्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें हरेला पर्व पर रोपित पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने के साथ ही राज्यवासियों को विशेषकर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ाव बढ़ाना भी है। साथ ही जो लोग सेल्फी विद प्लान्ट के तहत पौधारोपण करेंगे वे उनकी उचित देखभाल भी करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता मुख्यालय एससी पंत ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित रखकर ही अगली पीढ़ी को शुद्ध हवा और शुद्ध पानी मुहैया कराई जा सकेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घरों में फलदार पौधे लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए इसके लिए मिलकर सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्याय अभिन्ता (गढ़वाल) केके रस्तोगी, महाप्रबन्धक (गंगा) दीपक मलिक, अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास, अनुज कौशिक, प्रवीण कुमार राय, रिटायर्ड एसई ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र सिंह देव, हेम चंद्र जोशी, योगेश कुमार, मोहम्मद हसन, नवनीत कटारिया,
सहायक अभियंता राम कुमार, सौरभ शर्मा, नवीन बिष्ट, संजय यादव, शैलेंद्र भंडारी, केबी पांडे, कुंदन बिष्ट, गणेश राम, अपर सहायक अभियंता सत्येन्द्र कुमार, राधे श्याम, रमेश कंसवाल, पूजा शर्मा, अर्चना नेगी, सुमित नौटियाल, कनिष्ठ अभियन्ता, अंकिता चौहान, अंजलि पंवार, शिवानी नौटियाल, योगेंद्र पाल सिंह और नमामि गंगे से संचार विशेषज्ञ पूरन चन्द कापड़ी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
This is a valuable post! alarm ringtone download