बिग ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री हरक सिंह के मेडिकल कॉलेज समेत कई ठिकानों पर विजिलेंस ने की छापेमार कार्रवाई

उत्तराखंड कर्मचारी हलचल क्राइम राजनीति
खबर शेयर करें

– देहरादून में मेडिकल कॉलेज के साथ ही पेट्रोल पम्प में छानबीन में जुटी है विजिलेंस 

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरकत सिंह रावत के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की है। वन विभाग में कार्बेट घोटाले के मामले में विजिलेंस जांच में जुटी है। इसके साथ ही टीम ने देहरादून में हरक सिंह रावत के बेटे के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोल पंप में भी  छापेमारी की है। हालांकि विजिलेंस ने इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं कि है।

बताया जा रहे है कि छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है। छापेमारी के साथ ही पूरे मामले में सियासत भी गरमा गई है। इस समय विजिलेंस टीम कॉलेज के अंदर है मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की मनाही है।  गेट के दरवाजे बंद किए गए हैं।

बढ़ सकती है हरक की मुश्किलें 

आपको बता हरक सिंह के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही प्रयास लगाया जा रहे थे कि वह जांच की आंच तक पहुंचेंगे। वही बात आज सामने आ गई है। यह मामला लम्बे समय सें पेंडिंग था। अब मामला खुलने के बाद हरकत की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब देखना यह होगा कि यह कार्रवाई अंजाम तक पहुंचती है या फिर राजनीति में फंसकर रह जाएगी।