– दिसंबर 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दून में सम्पन्न हुई स्टेकहोल्टर्स का सम्मेलन
जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) एरिया में करीब 6 हजार करोड़ से लेकर 7 हजार करोड़ के पूंजी निवेश होने की संभावना है. इसमें हाउसिंग प्रोजेक्ट, होटल, इको रिजॉर्ट और हॉस्पिटैलिटी आदि क्षेत्र में रियल एस्टेट से जुड़े व्यवसायी निवेश करेंगे. यह बात दून स्थित एक होटल में मंगलवार को दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने को लेकर एमडीडीए की ओर से आयोजित बैठक सामने आई.

एमडीडीए के आला अफसरों ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से लेकर अब तक एमडीडीए क्षेत्र में रियल एस्टेट के क्षेत्र में तकरीबन साढ़े 33 अरब रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. दिसंबर तक यह निवेश 6 से 7 हजार करोड़ होने की संभावना है. दून में बढ़ते निवेशकों के भारी रुझान ने एमडीडीए के अफसरों में जोश और उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है.
100 से ज्यादा स्टेकहोल्डर्स हुए शामिल
ट्यूजडे को दून के एक होटल में एमडीडीए की ओर से होस्ट किए गए सम्मेलन में प्रदेश के 100 से अधिक उद्योगपति और पूंजीपतियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की. इस दौरान रियल एस्टेट से जुड़े बिल्डर्स और डेवलपर्स ने अपने-अपने सुझाव साझा किए. बताया गया कि पूर्व में आए कई प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट्स अंडर कंट्रक्शन हैैं. कई स्टेकहोल्डर्स समय कम मिलने से सुझाव सरकार को नहीं दे पाए थे, उन्हें जल्द ई-मेल के माध्यम से अपने सुझाव एमडीडीए को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

आर्थिकी को मजबूत करेगा निवेश सम्मेलन
राज्य में उद्योगों के हित में 27 नई नीतियां बनाई गई हैं. सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जा रहा है. नीतियों के सरलीकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रियल एस्टेट के सबंध में जो भी सुझाव आज मिले हैं, उन सुझावों को आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा.
9000 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत होने की संभावना
ई-मेल से भी भेज सकते हैं सुझाव
एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि स्टेकहोल्डर्स के साथ इवेंस्टर्स समिट के मद़्देनजर यह पहली बैठक की गई है. बैठक में जो भी सुझाव मिले हैं उनका स्वगत है. उन्होंने कहा कि उद्यमी मेल के जरिए भी सुझाव दे सकते हैं. आने वाले दिनों में भी प्राधिकरण स्तर पर इस तरह की और बैठकें आयोजित की जाएंगी.

एमसी जुयालआज शहरीकरण का तेजी से विकास हो रहा है. अच्छे टाउनशिप के लिए गांवों की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. सरकार की यह पहल निश्चित रूप से विकास को तेजी से आगे बढ़ाऐगी.
संदीप साहनीराज्य में रियल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. कई बार जमीन नहीं मिल पाती है. नक्शा स्वीकृत से लेकर अन्य परमिशन को सरलीकृत किया जाए, ताकि अधिक लोग इस क्षेत्र में निवेश कर सकें.
सरकार को अधिक से अधिक निवेश के लिए लैंड बैंक बनाने की जरूरत है. दून में तेजी से आबादी बढ़ रही है. इसके लिए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलना चाहिए.
दून में हर तरह के बिजनेस की संभावना है. दूसरे विभागों से ली जानी एनओसी की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए. दून के डेवलपमेंट में एमडीडीए का सबसे बड़ा योगदान है. इंवेस्टर्स समिट राज्य को नई ऊंचाईयां देगा.
राकेश बत्ता
दून में रियल एस्टेट क्षेत्र में भारी निवेश होने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. यहां पर हाउसिंग प्रोजेक्ट के साथ ही टूरिज्म, होटल, इको रिजोर्ट और हॉस्पिटैलिटी समेत तमाम प्रोजेक्टों के बनने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दून को नया आयाम मिलेगा. लोगों को जहां हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.