मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण, जनता की सुनी समस्याएं, तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

उत्तराखंड राजनीति
खबर शेयर करें

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चंपावत के धौंन, स्वाला, अमोड़ी, सूखिढांग आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से रूबरू हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही उनको पूरे प्रदेश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। वे हमेशा आम जनता के बीच रह कर यहां कि सेवा करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने यहां लोगों की समस्याएं भी सुनी साथ ही समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जाए।
इस दौरान अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता मौजूद रहे।

10 thoughts on “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण, जनता की सुनी समस्याएं, तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

  1. I have mastered some significant things through your blog post. One other thing I would like to express is that there are several games that you can buy which are designed especially for preschool age small children. They consist of pattern acknowledgement, colors, family pets, and designs. These often focus on familiarization instead of memorization. This helps to keep children occupied without feeling like they are studying. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.