विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड भाजपा का घोषणा पत्र अभी-अभी जारी, ये है संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

उत्तराखंड राजनीति विधानसभा चुनाव 2022
खबर शेयर करें

 

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज घोषणा पत्र जारी जर दिया है। उत्तराखंड भाजपा के दृष्टि पत्र-2022 का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विमोचन किया है। यहां एक होटल में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे। इस दौरान नितिन गडकरी ने पहाड़ी टोपी भी पहनी।

भाजपा की दृष्टि पत्र 2022 के संयोजक रमेश पोखरियाल निशंक बोले, पहली बार जनता के सुझावों को शामिल किया है, दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए जनता के साथ ही तमाम वर्ग के लोगो से सुझाव लिया गया, लोगो से जानकारी मांगी गई कि वो किस तरह का उत्तराखंड चाहते है, उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बनाने की दिशा को ये दृष्टि पत्र तय करेगा, प्रदेश की तमाम मूल भूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए तमाम काम किया गए है।प्रदेश को ऑर्गेनिक मिशन के रूप में आगे ले जाने के लिए इसमे जिक्र किया गया है, मानस मंदिर मिशन माला के तहत प्रदेश के प्राचीन मंदिरों को व्यवस्थित, किया जाएगा, हरिद्वार मिशन मायापुरी चलाया जाएगा।

भू कानून,पर भाजपा के दृष्टि पत्र में विशेष फोकस देहरादून किसानों के हित मे 6 हज़ार के बाद अब राज्य सरकार भी 6 हज़ार रुपए किसानों को देगी ये भाजपा का चुनाव में मास्टर स्ट्रोक है बागवानी,डेयरी के लिए 500 500 करोड़ का कोष स्थपित होगा।

ऑर्गेनिक मिशन के तहत योजना बनेगी कुमाऊँ के मंदिरों के लिए मानस मंदिर माला पर काम होगा हरिद्वार के लिए मिशन मायापुरी अलग से होगा मंदिरों का सुधार होगा गरीब महिलाओ के लिए राज्य में तीन सिलेंडर मुफ्त सरकार देगी

निर्धन परिवार की महिला तीन हज़ार प्रति माह देंगे परिवारों के बच्चे  के लिए एक हज़ार रुपए अलग से मिलेंगे महिला सहायता समूह के  लिए 500 करोड़ रुपए प्रावधान स्वास्थ्य के लिए सरकार का फैसला हर जिले में मेडिकल कॉलेज की तैयारी सचल हॉस्पिटल मोबाइल अस्पताल अब घर जाएगा। जन ओषधि का दायरा बढ़ेगा। बुनियादी ढांचे पर विशेष फोकस शिक्षा के सेक्टर में नई नीति लागू होगी। पहाड़ो में बच्चो को साइकिल का पैसा खाते में सरकार देगी एको टूरिज्म सहसशिक पर्यटन, 45 नए स्थल टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित होंगे मजदूर की पेंशनव पांच लाख का बीमा मिलेगा

संकल्प पत्र में ये हैं मुख्य बिंदु

– निर्धन महिलाओं को 3 सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही निर्धन महिलाओं को 2 हज़ार रुपये दिए जायेगें।

– नए कॉलेज खोलने, छात्राओं को साईकल देने, समेत शिक्षा व्यवस्था को और सुदृण करने पर जोर दिया गया है।

– सकल चिकित्सालय पर जोर।

– प्रदेश के तमाम हिस्सो में रोपवे की मिलेगी सौगात।

– इको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड बनाया गया है।

– उद्योग और अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है।

– बेरोजगारों को रोजगार देने के बिंदु को शामिल किया गया है।

– असंगठित मजदूरों का 5 लाख रुपये तक का बीमा।

– गरीब महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

– महिला मुखिया को 2 हज़ार प्रोत्साहन राशि देगी सरकार साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी 1 हज़ार रूपए और देगी।

– प्रदेश भर में सचल अस्पताल भी चालू करेंगी सरकार।

– प्रदेश के मंदिरो के जीर्णोद्धार के लिए भी काम करने का वादा।

– मैदानी इलाकों में साईकिल देने की घोषणा तो पहाड़ में पैसा देंगे।

– साहसिक और इको टूरिज्म बोर्ड का गठन।

– 5 लाख तक का बीमा कवर श्रमिकों को मिलेगा।

 

45 thoughts on “विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड भाजपा का घोषणा पत्र अभी-अभी जारी, ये है संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

  1. elavil trazodone dosage for dogs plumbs Гў We are excited to share with you a pic or two from Beth and Kristin s wedding stromectol 3mg Your doctor will be able to provide an estimation based on your age, your type of chemo treatment and other treatments, and your hormone levels

  2. The FTC also remains concerned about settlement agreements between generic and brand manufacturers during Hatch Waxman Act related patent infringement litigation where consideration flowed to the generic manufacturer and where there was some restriction on the generic manufacturer s ability to market its product doxycycline photosensitivity In a recent systematic review, 11 56 of grade 1 and 2 tumors were shown to respond to progestins, with the response rate generally higher for PR positive tumors

  3. Monitor Closely 1 rifabutin will decrease the level or effect of estradiol vaginal by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism stromectol for pinworms omeprazole will increase the level or effect of clomipramine by affecting hepatic enzyme CYP2C19 metabolism

  4. The total number of subventricular zone nuclei in sections from four different animals was determined an average of 2260 nuclei per mouse and compared to the number of GFP positive cells in the same sections cialis online reviews Women who develop breast cancer despite prophylactic mastectomy may develop it in the locoregional areas such as the chest wall or skin or lymph nodes; in rare instances, it may present as a metastasis at a distant site

  5. I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an edginess over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

  6. Faint positive tests and blood work showed a chemical pregnancy clomid men side effects Then I heard about Havoc reducing gyno and I saw that Nolva was used as PCT, so I thought this two part combo might be ideal for reducing gyno and wanted to get opinions on it

  7. Nine secondary parameters were calculated from the actigraphy, including 3 estimating circadian rest activity pattern, 1 estimating sleep, and 5 related to physical activity clomid pct dosing Chemical pregnancy was defined by positive ОІ- hCG, 12 days after embryos transfer

  8. Menstruation is the physiologic shedding of the inner lining of the uterus, or endometrium, which occurs on average once per month real cialis no generic If, at any time, there are signs of fluid overload, cardiac failure or neurological deterioration, the infusion of fluids should be stopped and no further intravenous infusions of fluids should be given until these signs resolve

  9. com 20 E2 AD 90 20Brand 20Viagra 2050mg 20 20Moterika 20Viagra moterika viagra If future work shows that supervolcanoes were present more widely on ancient Mars, it would completely change estimates of how the atmosphere formed from volcanic gases, how sediments formed from volcanic ash and how habitable the surface might have been, emphasised Dr Michalski generic cialis 5mg Reproducibility and validity of a food frequency questionnaire in a case control study on breast cancer

  10. Heya i am for the first time here. I came across this board and I find It really useful & it helped me out much. I hope to give something back and aid others like you helped me.

  11. Excellent site. Plenty of useful info here. I am sending it to some friends ans also sharing in delicious. And of course, thanks for your effort!

Leave a Reply

Your email address will not be published.