उत्तराखण्ड समेत पूरा उत्तर भारत थर्राया, दहशत में आए लोग, इतने तीव्रता का आंका गया भूकंप

उत्तराखंड दिल्ली/अन्य राज्य देश-दुनिया
खबर शेयर करें

 

जनपक्ष टुडे ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड समेत उत्तर भारत मे आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई। उत्तराखंड में एक माह के भीतर लगातार  भूकंप से लोग दहशत में हैं।

मंगलवार  को दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप की वजह से काफी देर तक धरती हिलती रही। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र था। भूकंप के झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस होने के बाद दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार आज 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तर भारत के दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों से जहां घरों में पंखे चलने लगे, वहीं काफी देर तक लोग डोलते हुए नज़र आये। इससे लोग चीखते चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकले। बहरहाल देर रात तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।