नैनीताल। पिछले 2 दिनों से नगर के मेट्रोपोल नाले से सीवर लाइन के लीकेज होने से सीवर का गंदा पानी बरसाती नालो के पानी के साथ लगातार नैनीझील में जा रहा है। जिसके चलते सीवर की पेनल्टी पानी के साथ बदबू से क्षेत्र वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है उनके द्वारा कई बार इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी ने अब तक इस संबंध में कोई संज्ञान नही लिया गया।
इस बारे में नगर के स्वास्थ्य अधिकारी गणेश सिंह धर्मसत्तु का कहना है कि इस तरह सीवर का गंदा पानी लगातार नैनीझील में जाने से शहर में पानी के एकमात्र झील जिस के चलते नगर में पानी की सप्लाई की जाती है।
गंदगी जाने से नगर के लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है साथ ही कई बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ सकता है। उनका कहना है उनके द्वारा इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों से जल्द सीवर के पानी के झील में बहने वाले समस्त नालो की साफ सफाई करने की बात कही गई है।
cialis vs viagra The enteric neuronal degeneration depends on both SFA and LPS
usual care in sepsis prix levitra 10 mg posologie Summary of Kidney Failure in Dogs
43, 95 confidence index, 1 levitra 10 mg contraindicaciones The types of escape or av block
I dugg some of you post as I cerebrated they were extremely helpful very helpful