देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव -2021 का विमोचन किया। इस मौके पर राज्यपाल ने मधुमक्खी पर डाक टिकट और डाक कवर जारी किया। वसंतोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में सभी लोगों और भागीदारों को महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल भी इस अवसर पर कांग्रेसूूद रहे। राज्यपाल मौर्य ने रंगीन फूलों की हवा में छोडकर और खाने योग्य फूल (खाद्य फूल) द्वारा निर्मित केक काट कर वसन्तोत्सव का दृश्यम किया। साथ ही राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए चयनित मधुमक्खी की प्रजाति स्वास्थ्य सेरिना पर डाक टिकट और तार विभाग द्वारा जारी किए गये डाक कवर का विमोचन भी किया।
उल्लेखनीय है कि कृषि एवं औद्यानिकी में मधुमक्खियों का विशेष महत्व है। यें फलदार पौधों, सब्जी, मसाला, तिलहन, दलहन एवं जंगली पौधों के पुष्पों के परागण में महत्वूर्ण भूमिका निभाती हैं। राज्यपाल मौर्य ने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया । उन्होंने पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग एवं अशक्त बच्चों 135 बच्चों को जूट बैग एवं कैप वितरित किये।
- मीडिया से बात करते हुये राज्यपाल मौर्य ने कहा कि वसन्तोत्सव के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पौधों के वृक्षारोपण के लिये आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह महोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देता है। जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। वसन्तोत्सव के माध्यम से किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
11 श्रेणियों में 1316 ने किया प्रतिभाग
आज के आयोजन में कुल 11 श्रेणियों की 46 उपश्रेणियों में कुल 1316 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं राजभवन के प्रांगण में राजकीय व निजी संस्थानों/व्यक्तियों द्वारा कुल 171 स्टॉल लगाये गये। जिसमें औद्यानिक यन्त्र, बायोफर्टिलाइजर, जैविक कीटव्याधि नियंत्रक उत्पादन करने वाली विभिन्न फर्मों एवं औद्यानिक गतिविधियों से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं/स्वयं सहायता समूहों/स्थानीय उत्पादक संगठनों द्वारा अपने कार्यक्रमों/उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
सजावट के साथ खाने योग्य फूल भी उगाएं
इस वर्ष प्रथम बार आमजन को यह सूचित करने के लिए कि पुष्पों का उपयोग सजावट के अतिरिक्त खाद्य पदार्थ के रूप में भी किया जा सकता है, खाने योग्य पुष्पों (Edible Flowers) यथा- गुलाब, गुडहल, रोडोडेन्ड्रॉन, कैलेन्डुला, स्ट्रॉबेरी ब्लॉसम इत्यादि की प्रतियोगिता सम्मिलित की गई है। जनपद देहरादून में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ के अन्तर्गत बेकरी उत्पादों का चयन किये जाने के फलस्वरूप बेकरी उत्पादों हेतु उपयुक्त खाने योग्य फूलों को भी प्रतियोगिता में प्रथम वार सम्मिलित किया गया।
प्रदर्शनी में कोविड-19 के समस्त मानकों का पालन करते हुए विभिन्न क्रियाकलाप संचालित किये गये एवं इस सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने के लिए भी समय-समय पर उद्घोषणा की गयी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा मास्क एवं सैनेटाईजर की व्यवस्था की गयी। साथ ही दिव्यांग बच्चों हेतु राजभवन परिसर में 10 व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी तथा राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैंनिग मशीन, मास्क एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की गयी।
सेना के बैंड रहे आकर्षक
भारतीय सैन्य संस्थान (Indian Military Academy) इण्डो तिब्बत बार्डर पुलिस (ITBP) एवं पी0एस0सी0 के बैंड आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे। आमजन के खान-पान की सुविधा के लिए विभाग द्वारा गतवर्षों की भांति आई0एच0एम0 एवं जी0आई0एच0एम0 एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट, पौष्टिक, गुणवत्तायुक्त व्यंजनों के पैक्ड फूड की व्यवस्था की गयी, जिसमें हाईजीन एवं सैनिटेशन का विशेष ध्यान रखा गया।
कट फ्लावर में 575 प्रतिभागी
बसंतोत्सव में कट फ्लावर(पारम्परिक) प्रतियोगिता में 575 प्रतिभागी, कट फ्लावर (गैर पारम्परिक) श्रेणी में 101 प्रतिभागी, पॉटेड प्लान्ट श्रेणी में 19, लूज फ्लावर श्रेणी में 67, पॉटेड प्लान्ट(गैर पुष्प) श्रेणी में 53, कैक्टस श्रेणी में 53, हैंगिंग पॉट श्रेणी में 19, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 28, फ्रेश पेटल रंगोली में 17 और पेंटिंग प्रतियोगिता में 352 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया है। कुल 1316 प्रतियोगियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेगें। पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के उपरान्त दिनांक 14 मार्च, 2021 को पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किये जायेगे।पुष्प उत्पादकों व पुष्प क्रेताओं के मध्य सीधे सामन्जस्य स्थापित करने हेतु उत्तराखण्ड औद्यानिक बोर्ड द्वारा क्रेता-विक्रेता सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
आज के कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों से किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया और सभी जनपदों से विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ ही आमजन द्वारा भी बढ़-चढ़ कर भाग सूची की गयी। इस अवसर पर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण डा हरबंस सिंह चुघ, अपर सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर, अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण उमेश नारायण पाण्डे, निदेशक उद्यान डा एचएस बवेजा, निदेशक सगढ पादप केन्द्र डा-नृपेन्द्र चौहान, निदेशक एच.आर.डीआई डा। चन्द्रशेखर सनवाल आदि थे। भी उपस्थित थे।
Great write-up, I¦m regular visitor of one¦s web site, maintain up the nice operate, and It is going to be a regular visitor for a long time.
I will right away seize your rss as I can’t in finding your email subscription link or e-newsletter service. Do you have any? Please allow me recognise in order that I may subscribe. Thanks.
Somebody essentially help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to create this particular publish amazing. Excellent job!
Hello There. I discovered your blog the use of msn. That is a very smartly written article. I’ll make sure to bookmark it and return to read extra of your helpful info. Thank you for the post. I will definitely return.
I am impressed with this internet site, very I am a fan.
I am thankful that I noticed this web blog, precisely the right info that I was searching for! .
Hi! I know this is kinda off topic however I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest authoring a blog article or vice-versa? My website covers a lot of the same topics as yours and I think we could greatly benefit from each other. If you happen to be interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Great blog by the way!
Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for? you made blogging look easy. The overall look of your web site is great, let alone the content!