राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार रात भीषण ठंड ने कंपकंपी छुड़ा दी।

देश-दुनिया
खबर शेयर करें


सीजन में पहली बार रात का तापमान छह डिग्री से भी नीचे पहुंच गया, जिससे ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज रात भी ठंड  इजाफा होने का अनुमान जताया है।

बुधवार को पूरे दिन राजधानी क्षेत्र में अच्छी धूप खिली रही। दिन में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि शाम होते ही तेज ठंडी तेज हवाएं चलने लगी और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। रात होते-होते ठंड काफी अधिक बढ़ गई। इस दौरान कई इलाकों में कोहरा भी छाने लगा। रात को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। हालांकि केंद्र ने आज ठंड में और भी इजाफा होने का अनुमान जताया है। आज न्यूनतम तापमान चार डिग्री के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है। इससे रात को ठंड में और अधिक इजाफा हो सकता है।

मौसम केंद्र निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन इसी तरह का मौसम रहेगा। ठंड में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दिन के तापमान में भी कमी आने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पाला बढ़ेगा।

1 thought on “राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार रात भीषण ठंड ने कंपकंपी छुड़ा दी।

  1. Thanks for revealing your ideas on this blog. In addition, a fable regarding the financial institutions intentions if talking about foreclosed is that the loan company will not have my payments. There is a certain amount of time that the bank will take payments from time to time. If you are far too deep in the hole, they will commonly desire that you pay the payment in whole. However, i am not saying that they will have any sort of installments at all. Should you and the lender can find a way to work one thing out, the actual foreclosure approach may halt. However, should you continue to pass up payments under the new system, the property foreclosures process can just pick up from where it was left off.

Leave a Reply

Your email address will not be published.