मुख्यमंत्री रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

उत्तराखंड राजकाज
खबर शेयर करें

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वर्तमान में रोक दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर हैरानी जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के इस फैसले की समीक्षा करेगा। उसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री रावत को बड़ी राहत मिली है।

5 thoughts on “मुख्यमंत्री रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

  1. Although the zoonotic potential of different Dirofilaria species is well recognized, the control and prevention of Dirofilaria infestations in reservoir hosts is often neglected levitra 10mg generique bien Calcitriol elicits anti tumor effects mainly through the induction of cancer cell apoptosis, cell cycle arrest, differentiation, angiogenesis and the inhibition of cell invasiveness by a number of mechanisms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *