

जिले में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोनाटे रोगी मिल रहे हैं। वहीं मौत का दैनिक आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है। ऐसे में को विभाजित के कम्यूनिटी स्प्रेड पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने हरिद्वार के सभी नगर निकायों और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में छह दिन का कोविड कर्फ्यू लगा दिया है।
कोविड कर्फ्यू के दौरान केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय ही खुले रहेंगे।
अन्य सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि संक्रमण के पॉज मॉडल रेट के कम स्तर और टाइपों के बढ़ते रिकवरी रेट से अभी कुछ राहत है।
लेकिन संक्रमण के संभावित खतरेे के मद्देनजर सभी नगर निकायों और बाजार क्षेत्र से सटेन्जित ग्रामीण क्षेत्रों में 28 अप्रैल से तीन मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
Seiwell, and D levitra action