मंत्रियों को मिला जिलों का दायित्व, बंशीधर भगत को देहरादून का प्रभार

उत्तराखंड राजकाज
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नए मंत्रिमंडल बनने के बाद जिलों के प्रभारी मंत्री भी घोषित कर दिए हैं। अब जिलों में जिला योजना समेत अन्य विकास कार्यों की समीक्षा को भी रफ्तार मिल जाएगी।

शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की तरफ से जारी आदेश में ज़िलों के प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई।जानकारी के मुताबिक अब पहले से अलग अलग जिलों में मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई।

अब नए मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज को उधमसिंहनगर, बंशीधर भगत को देहरादून, डॉ. हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा, विशन सिंह चुफाल को पौड़ी, यशपाल आर्य को हरिद्वार, अरविंद पांडे को पिथौरागढ़ व बागेश्वर, सुबोध उनियाल को नैनीताल, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, डॉ. धन सिंह रावत को चमोली व रुद्रप्रयाग, रेखा आर्य को चंपावत और यतीश्वरानंद को टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

3 thoughts on “मंत्रियों को मिला जिलों का दायित्व, बंशीधर भगत को देहरादून का प्रभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *