बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने बौंठ गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तराखंड मौसम/आपदा
खबर शेयर करें

– बीते दिनों बादल फटने से हुई थी बौठ में तबाही, नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

ऋषिकेश। टिहरी जिले के देवप्रयाग तहसील के भरपूर पट्टी के अंतरगत ग्राम बौंठ में बीते दिनों बादल फटने से हुई तबाही का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जायजा लिया। यहां आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए भवनों, मार्गों आदि का निरीक्षण कर उन्होंने उप जिलाधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही खेतों के नुकसान को मुआवजा देने को कहा।

गौरतलब है कि बीते दिनों देवप्रयाग तहसील की भरपूर पट्टी ग्राम बौंठ में भारी बारिश के दौरान बादल फट गया था। जिसकी चपेट में आकर यहां कुछ भवन, विद्यालय एवं कई खेत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

उन्होंने उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा को यहां क्षतिग्रस्त विद्यालय एवं भवनों का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों के आर्थिक नुकसान का मुआवजा देने के लिए भी कहा।

इस दौरान मंत्री ने पेयजल निगम के आला अधिकारियों को यहां क्षतिग्रस्त पानी की लाइन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्गों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त खेतों को दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ग्राम बबौंठ में दो जगहों पर बादल फट गया था।

इस दौरान मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर मौ. आरिफ खान, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मनवीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्ष पाल, महिंद्र गुसाईं पुष्कर सिंह, प्रेम सिंह, कृष्णा सिंह, बीडीओ, पीएमजीएसवाई पेयजल, कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

18 thoughts on “बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने बौंठ गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  1. The root of your writing while sounding agreeable in the beginning, did not really work very well with me personally after some time. Someplace throughout the paragraphs you actually managed to make me a believer but only for a very short while. I still have got a problem with your jumps in logic and you would do nicely to help fill in those gaps. In the event you can accomplish that, I could surely be fascinated.

  2. Most of what you state is supprisingly accurate and that makes me ponder why I had not looked at this in this light previously. Your piece really did turn the light on for me as far as this subject goes. Nonetheless there is just one point I am not too cozy with so while I try to reconcile that with the actual main theme of your issue, permit me observe what all the rest of your subscribers have to point out.Well done.

  3. There are some interesting points in time on this article however I don’t know if I see all of them middle to heart. There’s some validity however I’ll take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we wish more! Added to FeedBurner as nicely

Leave a Reply

Your email address will not be published.