विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 6 दिन में 31 घंटे 29 मिनट तक चली सदन की कार्रवाई, ये विधेयक हुए पारित

उत्तराखंड राजकाज
खबर शेयर करें

गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र आज शनिवार को बजट पारित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र स्थगन की घोषणा की। छह दिन की सदन की कार्यवाही 31 घंटे 29 मिनट तक चलीली।

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 1 मार्च से भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र कोरोना महामारी जैसी अपरिहार्य परिस्थितियों में भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सदन के भीतर अधिकांश कार्यवाही हास-परिहास के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सत्र के दौरान 24वीं बार ऐसा हुआ कि सदन के भीतर प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि (1 घण्टा 20 मिनट) में उत्तरित हुए। कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही को उत्तराखंड डीआईपीआर फेसबुक पेज में लाइव दिखाया गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपोत्सव का अभूतपूर्व आयोजन किया गया।

विस अध्यक्ष ने बताया कि पूरे सत्र के दौरान विधानसभा को 630 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें 11 अल्पसूचित प्रश्न में 3 उत्तरित,186 तारांकित प्रश्न में 50 उत्तरित,352 आताराकिंत प्रश्न में 85 उत्तरित किये गये,कुल 81 प्रश्न अस्वीकार किये गये। 32 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गयी।

वहीं नियम 300 में प्राप्त 28 सूचनाओं में 25 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिये,नियम 53 सूचनाओं में 8 स्वीकृत और 19 ध्यानाकर्षण के लिये रखी गयी। नियम 58 में प्राप्त 23 सूचनाओं में सभी को स्वीकृत किया गया। नियम 299 में 2 सूचना प्राप्त हुई,जो कि स्वीकृत की गयी,नियम 310 में प्राप्त 4 सूचनाएँ नियम 58 में स्थानांतरित की गई।

सदन में ये विधेयक हुए पारित

सदन के पटल से इकफाई विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एव सुविधा (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) (संशोधन) विधेयक 2021, उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) (संशोधन) विधेयक 2021, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय विधेयक,सूरजमल विश्वविद्यालय विधेयक 2021,स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2021,उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2021 पारित किए गए।

2 thoughts on “विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 6 दिन में 31 घंटे 29 मिनट तक चली सदन की कार्रवाई, ये विधेयक हुए पारित

  1. Great goods from you, man. I’ve be mindful your stuff prior to and you are simply too magnificent. I really like what you have received right here, really like what you’re stating and the way in which you assert it. You’re making it entertaining and you continue to care for to keep it wise. I can’t wait to learn far more from you. This is actually a wonderful website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *