फरवरी से शुरु होंगी छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं, 9 और 11 सोमवार से, और भी लिए गए कई बड़े निर्णय

उत्तराखंड
खबर शेयर करें

देहरादून। सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में शासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गहनता से चर्चा की। बैठक में दो दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे गए थे। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मीटिंग में लिए गए निर्णयों की जानकारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी।

  • प्रदेश में शिक्षक भर्ती में एनआईओएस और डीएलएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। सिर्फ सीधी भर्ती वाले होंगे पात्र।
  • शिक्षण सत्र से पहले स्कूलों में ख़ाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती या फिर प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती प्राथमिक और एलटी में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
  • सत्रांश लाभ सभी अध्यापकों को दिया जाएगा, जिस शिक्षक को आवश्यकता नहीं होगी वह आवेदन कर सकता है।
  • कक्षा 9 और 11 के स्कूल सोमवार से खोलने की व्यवस्था करने के निर्देश ज़िला स्तरीय अधिकारियों को दिए गया।
  • एक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव कैबिनेट को भेजने का निर्णय लिया गया।
  • गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव बना जल्द शासन को भेजा जाएगा।
  • अटल उत्कृष्ट स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक जल्द होगी। कुमायूँ और गढ़वाल की अलग-अलग बैठक होगी।

1 thought on “फरवरी से शुरु होंगी छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं, 9 और 11 सोमवार से, और भी लिए गए कई बड़े निर्णय

  1. Whats up very cool website!! Man .. Excellent .. Wonderful .. I’ll bookmark your site and take the feeds additionally?KI am happy to find so many useful info right here in the put up, we want work out more strategies on this regard, thanks for sharing. . . . . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *