पेयजल मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कोरोना के साथ रोजगार को भी दें प्राथमिकता

उत्तराखंड राजकाज
खबर शेयर करें

देहरादून। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गर्मी में होने वाली पेेयजल किल्लत को दूर करने के लिए अधिकारियों को समय पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देेेश दिए हैं।

विधानसभा में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि कोरोना के साथ रोजगार को भी प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न पेयजल परियोजना कार्य में तेजी लाएं। मजदूरों के भुगतान में विलंब न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए।

शुक्रवार को विधानसभा में पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए

उन्होंने कहा कि टैंकों की सफाई के साथ हाईपो-ब्लिचिंग कर दिया जाए। फिल्टर-चैंबर की सफाई करा ली जाए। उन्होंने नमामि गंगे मिशन की विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोपेश्वर, जोशीमठ परियोजना में तेजी लाई जाए।

उन्होंने कहा कि एसटीपी का उच्चीकरण एवं नवीन एसटीपी का समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कहा कि साॅलिड वेस्ट-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जाए, साथ ही उन्होंने गांव के खुले पानी को नाले से जोड़ने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार उन्होंने सभी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव नीतिश झा, अपर सचिव उदयराज, जल संस्थान के सीजीएम एसके शर्मा, पेयजल निगम के एमडी एसके पंत, मुख्य अभियंता एससी पंत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

726 thoughts on “पेयजल मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कोरोना के साथ रोजगार को भी दें प्राथमिकता

  1. My spouse and I stumbled over here coming from a different web address and thought I may as well check things out. I like what I see so now i’m following you. Look forward to looking into your web page for a second time.

  2. online canadian pharmacys: pharmacy in canada – online meds without prescription
    buy meds online without prescription – internationalpharmacy.icu Always my first choice for international pharmaceutical needs.

  3. buy pills without prescription: saferonlinepharmacy – best online canadian pharmacies
    online pharmacy in canada – internationalpharmacy.icu Setting the benchmark for global pharmaceutical services.