देहरादून। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति, पेयजल निगम की ओर से आज रिटायर्ड इंजीनियर और कर्मचारी नेता योगेन्द्र सिंह के असामयिक निधन पर उत्तराखंड पेयजल निगम के राज्य में स्थित सभी कार्यालयों में शोक सभा का आयोजन करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान इंजीनियर योगेंद्र सिंह द्वारा विभागीय हित में किए गए कार्यों एवं कार्मिकों के हित में किए गए सांगठनिक प्रयासों सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्षों के लिए उन्हें याद किया गया। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
शोक सभा मे वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय इं. योगेन्द्र सिंह, तत्कालीन उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रान्तीय महामंत्री रहे और उत्तराखण्ड में पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनयर्स संघ के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संरक्षक थे। वे विभिन्न संगठनों, राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ, पेयजल निगम समन्वय समिति, पेयजल निगम पेंशनर्स एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारी एवं मार्गदर्शक थे।
उनके कार्यकाल में संगठनों ने विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त की। वे जुलाई 2016 में पेयजल निगम से सहायक अभियन्ता के रूप में सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके द्वारा पेयजल निगम कर्मचारी एवम अभियन्ता पेंशनर्स एसोसिएशन का भी गठन किया गया। उनका आकस्मिक निधन अनेकों संगठनों के लिये एक अपूरणीय क्षति है।
विभिन्न संगठनों द्वारा उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी एवं भगवान से प्रार्थना की गयी कि उन्हें सद्गगति के साथ ही उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस मनहूस घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
आज पेयजल निगम के प्रदेश में स्थित समस्त कार्यालयों में शोक सभाएं आयोजित की गई और विभिन्न कार्मिकों द्वारा उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की गई।
देहरादून में शोक व्यक्त करने वालों में अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पेयजल निगम के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव, महासचिव विजय प्रसाद खाली, संरक्षक सुरेश चन्द्र पंत, संरक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण राय, महासचिव दीपक मालिक,
सहायक अभियंता एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव शौरभ शर्मा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बैलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष भजन सिंह चौहान, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी,
उत्तराखंड पेंशनर्स, इंजीनियर्स, एवं अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महासचिव प्रवीन रावत, फील्ड कर्मचारी संगठन के ईश्वर पाल शर्मा, राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, महासचिव बीएस रावत समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Good info. Lucky me I reach on your website by accident, I bookmarked it.
I real lucky to find this website on bing, just what I was searching for : D likewise saved to my bookmarks.
I like what you guys are up also. Such clever work and reporting! Carry on the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my website 🙂
Very interesting subject, thanks for posting. “Time flies like an arrow. Fruit flies like a banana.” by Lisa Grossman.
Some genuinely interesting details you have written.Aided me a lot, just what I was searching for : D.