

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत के परिवार के चार सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने ही यह जानकारी फेस बुक दी है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेस बुक पर लिखा है कि अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत का भी कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था।
फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
propecia results Secondary end points were overall survival OS; time since random assignment to death, regardless of cause, overall response rate ORR; best overall response recorded since the start of treatment until disease progression or recurrence, or death, clinical benefit rate CBR; best confirmed response of partial response PR, complete response CR, or stable disease lasting 6 months, duration of response DoR; date of initial confirmed PR CR until date of progressive disease or death from any cause, time to response TTR; date of first CR or PR relative to randomization date, safety and tolerability, and quality of life QoL
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!