पुरोला कुमोल खड्ड में पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें समाई और कई घरों में पानी घुसा, नौगांव में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सहित कई घरों में घुसा मलबा

देश-दुनिया
खबर शेयर करें

यमुनाघाटी में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से नदी–नाले उफान पर हैं। जिससे पुरोला कुमोला रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें बह गई है। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है। वहीं नगर पंचायत नौगांव में चौकी के पास में बहने वाले देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सहित कई घरों में मलबा घुस गया है। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं धारी खड्ड में ठेकेदार की लापरवाही से दिनेश की दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।

नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। दोनों तरफ लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। वहीं धारी खड्ड में ठेकेदार की लापरवाही से दिनेश की दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।

नगर पंचायत पुरोला में बहने वाले कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गई। एटीएम में 24 लाख रूपये का कैश बताया जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर दो में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।

3 thoughts on “पुरोला कुमोल खड्ड में पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें समाई और कई घरों में पानी घुसा, नौगांव में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सहित कई घरों में घुसा मलबा

  1. Yet another thing I would like to mention is that as an alternative to trying to fit all your online degree tutorials on days of the week that you finish work (because most people are drained when they get home), try to receive most of your lessons on the week-ends and only a couple courses for weekdays, even if it means taking some time off your end of the week. This is beneficial because on the saturdays and sundays, you will be much more rested and concentrated with school work. Many thanks for the different recommendations I have discovered from your web site.

  2. One more thing I would like to say is that rather than trying to fit all your online degree classes on days that you conclude work (as most people are worn out when they return home), try to get most of your instructional classes on the saturdays and sundays and only a couple of courses on weekdays, even if it means taking some time off your saturdays. This pays off because on the weekends, you will be a lot more rested plus concentrated on school work. Thanks a lot for the different ideas I have figured out from your blog. ラ ブ ド ー ル

  3. It?s actually a great and helpful piece of information. I?m satisfied that you simply shared this useful information with us. Please stay us up to date like this. Thank you for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published.