पासिंग आउट परेड देहरादून: अंतिम पगबाधा पार करने के बाद भारतीय सेना में 341 जांबाज कैडिट बने अफसर

उत्तराखंड देश-दुनिया शिक्षा-खेल
खबर शेयर करें

देहरादून। इंडियन मिलट्री अकैडमी (आईएमए) देहरादून में आज 12 जून को पासिंग आउट परेड में अंतिम पगबाधा पार करने के बाद 341 जवान भारतीय सेना का हिस्सा बने। इनमें से 84 कैडेट विदेशी है। पश्चिम कमान के जीओसी इंस्पेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल आरती सिंह ने जवानों की परेड की सलामी ली।

ले जनरल सिंह ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा।मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

दीपक सिंह को स्वर्ण, मुकेश कुमार को रजत व लवनीत सिंह को कांस्य पदक मिला।दक्ष कुमार पंत ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए।चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला।

2 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण पासिंग आउट परेड में अभिभावकों को शामिल नहीं किया गया है।

4 thoughts on “पासिंग आउट परेड देहरादून: अंतिम पगबाधा पार करने के बाद भारतीय सेना में 341 जांबाज कैडिट बने अफसर

  1. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Extremely useful information specifically the last part 🙂 I care for such info a lot. I was looking for this particular info for a very long time. Thank you and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *