देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं घटित हो रही है। हालांकि अभी तक कहीं भी जान-माल की हानि नहैं हुई है। लेकिन मकान, खेती को बयारि नुकसान पहुंचा है। पहाड़ के कई इलाकों में पिछले 1 महीने में बादल लगातार फटे हैं वही पिछले 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश ने भी आपदा के हालात बना दिए हैं।
बताया जा रहा है वीरवार को देहरादून जिले के विकास खंड चकराता के अंतर्गत बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है।
बताया जा रहा है कि सुबह बादल फटने के बाद कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है
I was studying some of your articles on this internet site and I believe this website is real instructive! Continue putting up.