ऋषिकेश। ऋषिकेश-देेेवप्रयाग-बद्रीनाथ मार्ग पर साकणीधार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सचूना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पांचों शवों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या एसआर 26 सीएफ 0719 में चालक समेत सवार होकर पांच व्यक्ति श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। तभी साकणीधार के पास चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में सवार पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
मृतकों की पहचान अजीत (चालक) पुत्र करतार सिंह निवासी तमसपुर झझर हरियाणा, धीरज सिंहरावत पुत्र रामबियाल रावत निवासी आर्कणी पोस्ट कांडी रामपुर जिला पौडी़ , सजीव कुमार भण्डारी पुत्र डीएस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव, योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
How long do hyoscyamine side effects last? The immediate-release
tablets and liquid are usually taken three to four times a
day, the extended-release formulations are usually taken twice a day.
Take exactly as directed by your doctor and follow the instructions on the label.
Swallow extended-release tablets whole, do not
crush or chew.