दर्दनाक हादसा: बेटी की डोली विदा करने के कुछ देर बाद मां भी कह गई अलविदा

उत्तराखंड क्राइम
खबर शेयर करें

– शादी से लौट रहे परिजन हुए हादसे का शिकार, तीन लोगोंं की मौत, शहनाई की जगह छाया मातम

 ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर है। यहां एक सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मरने वालों में दुल्हन की मां व 2 अन्य लोग शामिल है। इसके बाद से शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया।

थाना पुलिस ने बताया कि बसंत गार्डन किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल का परिवार गदरपुर में बेटी की शादी के लिए गया था। मंगलवार सुबह लड़की का भाई, मां समेत 3 अन्य महिलाएं कार से वापस किच्छा लौट रहे थे।

आदित्य चौक के पास मार्निंग वाक में निकले एक राहगीर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इसी दौरान एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह (40) पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर भी कार की चपेट में आ गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। लेकिन चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता ( 55) पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा व मंजू (62) पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी।

घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

1 thought on “दर्दनाक हादसा: बेटी की डोली विदा करने के कुछ देर बाद मां भी कह गई अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *