दर्दनाक हादसा: टिहरी झील में गिरी कार, एक युवती का शव बरामद, तीन लापता

उत्तराखंड
खबर शेयर करें

नई टिहरी। टिहरी में आज दर्दनाक हफ़सा हो गया। देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रही एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार में चार लोगों के होने की सूचना है। इनमें से एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है। बाकी तीन लोग लापता हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के जनुसार कार सुबह देहरादून से चली थी। वाया नई टिहरी होते हुए वह रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ जा रही थी, को बीपुराम के पास जीरो प्वाइंट के पास अनियंत्रित होकर टिहरी बांध की झील में जा गिरी। सूचना मिलते ही कार की खोजबीन शुरू की गई, जेकीं अभी तक केवल एक युवती का शव बरामद किया जा सका है, बाकी की तलाध जारी है।

6 thoughts on “दर्दनाक हादसा: टिहरी झील में गिरी कार, एक युवती का शव बरामद, तीन लापता

  1. finasteride 5mg no prescription cheap These data suggest that although HER1 and HER2 status might not be the only explanation for the superiority of letrozole over tamoxifen, overcoming resistance pathways associated with HER1 and HER2 expression is a significant component of the improvement in outcomes associated with letrozole treatment observed in this clinical trial

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *